इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शेड्यूल का ऐलान जानें कब खेला जाएगा पहला मैच और फाइनल

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शेड्यूल का ऐलान जानें कब खेला जाएगा पहला मैच और फाइनल

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। लीग की शुरुआत अगले महीने 22 मार्च से हो रही है। टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। ये दोनों टीमें इस मैच के लिए कोलकाता के घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स के मैदान पर उतरेगी। 65 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट को 13 अलग-अलग वेन्यू पर खेला जाएगा। लीग का क्वालीफायर-1 एक और एलीमिनेटर हैदराबाद में खेला जाएगा जबकि क्वालीफायर-2 और फाइनल मुकाबला कोलकाता में होगा। फाइनल मैच 25 मई को खेला जाना है।

इस मुकाबले के समय की बात की जाए तो शाम के 7 बजकर 30 मिनट पर शुरुआत होगी। टॉस का समय 7 बजे का होगा। वहीं डबल हेडर का समय 3 बजकर 30 मिनट से होगा। आईपीएल 2025 में कुल 12 डबल हेडर मैच खेले जाने हैं। सीजन का पहला डबल हैडर मुकाबला 23 मार्च को खेला जाएगा। पहले डबल हेडर की टक्कर की सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा जबकि दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम एक दूसरे से टकराएगी।

पूरे सीजन में खेले जाएंगे कुल 74 मैच

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। आगामी सीजन में कुल 12 डबल हैडर मैच है जिसमें, से रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस को तीन-तीन डे मैच खेलने होंगे। वहीं बाकी के 7 टीमें सिर्फ दो-दो मैच दिन के उजाले में खेलेगी। इसके साथ ही घरेलू मैच कों को लेकर इस सीजन में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। पंजाब किंग्स की एकमात्र ऐसी टीम होग जो लगातार तीन मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी।

आईपीएल 2025 शेड्यूल

आईपीएल 2025 शेड्यूल

आईपीएल 2025 शेड्यूल

आईपीएल 2025 शेड्यूल

इसके अलावा आईपीएल की एल क्लासिको टक्कर कही जाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच लीग स्टेज में सिर्फ दो टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों के बीच पहला मैच 23 मार्च को खेला जाएगा जबकि दूसरी बार वह 20 अप्रैल को वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेगी।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments