नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अभिषेक सिंघवी रविवार सुबह अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे। राम लला के दर्शन को अपना ‘दिव्य सौभाग्य’ और ‘आत्मा को झकझोरने वाला अनुभव’ करार दिया।
रामलला के दर्शन और मंदिर में प्रार्थना अर्पित करने के बाद अभिषेक मनु सिंघवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी भावनाएं साझा की।
अभिषेक मनु सिंघवी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के दर्शन करने और आज सुबह की आरती के दौरान प्रार्थना करने का दिव्य सौभाग्य प्राप्त हुआ। भगवान श्री राम हमारे देश को शांति, सद्भाव और समृद्धि प्रदान करें। जय श्री राम!”
वहीं, एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, “अयोध्या की पवित्र भूमि पर घूमते हुए मुझे एक अवर्णनीय शांति का अनुभव हुआ – भगवान श्री राम की जन्मभूमि की दिव्य आभा हर कोने को भक्ति और शांति से भर देती है। घाट, मंदिर और लोगों की अटूट आस्था अयोध्या को एक कालातीत आध्यात्मिक खजाना बनाती है। वास्तव में एक आत्मा को झकझोर देने वाला अनुभव!”
इससे पहले, शनिवार को अभिषेक मनु सिंघवी ने महाकुंभ पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाई। संगम स्नान के बाद वह लेटे हुए हनुमान जी समेत विभिन्न मंदिरों में दर्शन किए। संगम स्नान के बाद नौका विहार का भी आनंद लिया। इस संबंध में एक्स पर उन्होंने लिखा, “प्रयागराज में पावन संगम तट पर नौका विहार का अद्भुत अनुभव प्राप्त हुआ। गंगा, यमुना और सरस्वती के इस पवित्र संगम में आस्था और आध्यात्मिक शांति का एहसास हुआ। महाकुंभ का यह दिव्य माहौल अद्वितीय है!”
Comments