AAP के पदाधिकारियों ने की बोदरी नगर पालिका के विजयी प्रत्याशियों से भेंट

AAP के पदाधिकारियों ने की बोदरी नगर पालिका के विजयी प्रत्याशियों से भेंट

रायपुर,16 फरवरी 2025 :- आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश महासचिव (संगठन) जसबीर सिंह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ल के साथ बोदरी नगर पालिका के विजयी अध्यक्ष और पार्षदों से सौजन्य भेंट की। बोदरी नगर पालिका में आम आदमी पार्टी ने जिस तरह जीत का झंडा लहराया है उससे पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ मे क्रांति की नई शुरुआत हुई है। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के आए परिणामों से पार्टी में नया जोश का संचार हुआ है और आने वाले समय में भी जनता का इसी तरह आशीर्वाद मिलता रहे जिसके लिए पार्टी के पदाधिकारी संगठन को मजबूती प्रदान करने की दिशा में गंभीरता से काम कर रहे है ।

विदित हो कि भाजपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक के गढ़ बिलासपुर के बोदरी नगर पालिका में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी नीलम विजय वर्मा ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की साथ ही बोदरी के वार्ड 07 से भावना आशीष खत्री,वार्ड 08 से श्याम आर्या गुड्डू,वार्ड 14 से विजय वर्मा और वार्ड 13 से डॉली दीपक जलवानी भी पार्षद पद पर जीतकर आयें हैं जिनसे मुलाकात करने आज पदाधिकारी उनसे मुलाकात करने बोदरी पहुचे ।

मुलाक़ात के दौरान प्रदेश महासचिव जसबीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ल के साथ रायपुर से प्रदेश महासचिव एवं सोशल मीडिया, मीडिया प्रभारी सूरज उपाध्याय, प्रदेश संयुक्त सचिव एम एम हैदरी, प्रदेश संयुक्त सचिव वीरेन्द्र पवार,वरिष्ठ नेता सुरेंद्र बिसेन, रायपुर लोकसभा अध्यक्ष अज़ीम खान,लोकसभा संगठन मंत्री सागर क्षीरसागर,लोकसभा कोषाध्यक्ष नवनीत नंदे,उपाध्यक्ष मनीष सारथी आदि शामिल रहे।

मिहिर कुर्मीप्र देश मीडिया प्रभारी आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ 8461830001






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments