टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है। चैंपियंस ट्रॉफी का 19 फरवरी से कराची में आगाज होगा। भारतीय टीम एक दिन बाद 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें शिरकत कर रही हैं। भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-ए में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत और बांग्लादेश के अलावा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम भी शामिल है। वहीं, दूसरे ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें हैं।
टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में शानदार रिकॉर्ड रहा है। भारतीय टीम 2 बार इस खिताब को अपने नाम कर चुकी है। टीम इंडिया पहली बार साल 2002में श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बनी थी जबकि साल 2013 में भारतीय टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया था। टीम इंडिया अब एक बार फिर खिताब जीतने के इरादे से चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरूआत करेगी। हालांकि भारत के लिए खिताब जीतना आसान नहीं होगा क्योंकि टीम इंडिया के ग्रुप में काफी शानदार टीमें हैं। इसमें एक टीम तो ऐसी है जिससे भारत कभी जीत नहीं सका है। ये टीम और कोई नहीं बल्कि न्यूजीलैंड की टीम है।
25 साल बाद फिर से होगी भिड़ंत
दरअसल, ICC टूर्नामेंट के इतिहास में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को कई बार बड़े झटके दिए हैं। साल 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी कीवी टीम ने भारत को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। अब दोनों टीमें चैंपियस ट्रॉफी 2025 में 2 मार्च को आमने-सामने होंगी। बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी के 8 संस्करण अब तक खेले जा चुके हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी चैंपियस ट्रॉफी के इतिहास में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सिर्फ एक बार भिड़ंत हुई है। ये मैच साल 2000 का फाइनल था, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता था। अब दोनों टीमें 25 साल बाद फिर से एक-दूसरे का सामना करेंगी।
ग्रुप ए
ग्रुप बी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का शेड्यूल
ICC चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 के लिए भारत की अपडेटेड टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।
नॉन ट्रैवलिंग सब्स्टिट्यूट: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे। तीनों खिलाड़ी आवश्यकता पड़ने पर दुबई जाएंगे।
Comments