भगवान शिव के भक्तों के लिए महाशिवरात्रि का दिन बड़ा और प्रमुख माना जाता है। पूरे देश में महाशिवरात्रि का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस पावन अवसर पर शिव मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। वहीं महाशिवरात्रि के दिन भव्य शिव बारात भी निकाली जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इस साल महाशिवरात्रि का त्यौहार 26 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा।
महाशिवरात्रि का व्रत रखने से विवाहित लोगों का वैवाहिक जीवन सुखी और खुशहाल रहता है। वहीं शिवरात्रि का व्रत करने से कुंवारी युवतियों को मनचाहा जीवनसाथी की प्राप्ति होती है और विवाह में आ रही सभी बाधाएं भी दूर होती हैं। बता दें कि महाशिवरात्रि व्रत का पारण अगले दिन सूर्योदय के बाद किया जाता है। तो अगर आप भी महाशिवरात्रि का व्रत रखने वाले हैं तो इन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें वरना आपकी पूजा पूर्ण नहीं मानी जाएगी।
महाशिवरात्रि व्रत के दिन इन बातों का रखें ध्यान
महाशिवरात्रि 2025 मुहूर्त
Comments