शतप्रतिशत मतदान करने प्रशासन चला रही है जागरूकता अभियान

शतप्रतिशत मतदान करने प्रशासन चला रही है जागरूकता अभियान

 

एम.ए.आर.खान, डौंडीलोहारा :- डौंडीलोहारा विकास खंड के ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता अभियान लगातार जोर पकड़ रही है। जगह जगह नुक्कड़ नाटक, सभा, रंगोली सजाओ तथा जागरूकता रैली का आयोजन कर मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित किया जा रहा है । लोकतंत्र के तिहार मनाबो, 17 फरवरी के मतदान करे बर जाबो । अपन उंगली के ताकत दिखाना हे, 17 फरवरी के मतदान करे बर जाना है कहते हुए रैली जब गांव की गली चौक चौराहे होते हुए गुजरती है तो गगन भेदी नारों को सुनकर ग्रामीणों नेअपने घरों के निजी कार्यों को छोड़कर सहसा अपने आंगन में निकल पड़ती है। उन्हें देखकर भ्रमण करते हुए रैली थोड़ी देर रुककर शतप्रतिशत मतदान करने प्रेरित करते नजर आ रहे हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शतप्रतिशत मतदान कराने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के दिशा निर्देश तथा , रिटर्निंग ऑफिसर(पंचायत) एवं तहसीलदार श्री हिंसा राम नायक , सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं सीईओ श्री पंकज देव के मार्गदर्शन में जाबो कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी गौतम सिन्हा ने ग्राम पंचायतों को केंद्र बनाकर महिला स्वसहायता समूहों व कलाकारों के माध्यम से नुक्कड़ नाटक, मतदाता जागरूकता रैली, रंगोली सजाओ, शपथ ग्रहण जैसे विभिन्न माध्यमों से सभी मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान करने प्रेरित करने में लगे हुए हैं।


इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत कोटेरा में लगभग 8 ग्राम पंचायत की स्वच्छाग्रही समूह की महिलाओं ने शामिल होकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इसके साथ ही ग्रामीणों ने भी मतदाता जागरूकता अभियान रैली में शामिल होकर शत प्रतिशत मतदान करने शपथ ग्रहण किया। रेंगनी की श्रीमती रमन बावरे , पार्री की दीपिका तारम, सेम्हरडीह की संगीता प्रीतम सहित स्वच्छाग्रही समूह की महिलाओं ने मतदाता जागरूकता नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी।सर्वप्रथम मतदाता जागरूकता रैली के दौरान गली मोहल्ले तथा सार्वजनिक स्थानों में बैठे युवा तथा बुजुर्ग ग्रामीण मतदाताओं को 17 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये मतदान करने प्रेरित करते हुए आगे बढ़कर नोडल अधिकारी गौतम सिन्हा ने मतदाता जागरूकता के साथ ही सत प्रतिशत मतदान के लिये शपथ दिलाया।

रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) एवं तहसीलदार श्री हिंसा राम नायक ने कहा है कि जाबो कार्यक्रम के तहत गांव गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने जनपद पंचायत के संकुल समन्वयक गौतम सिन्हा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके द्वारा मतदाताओं को स्थानीय भाषा में शतप्रतिशत मतदान करने प्रेरित किया जा रहा है। आप सभी मतदाताओ से अपील है कि 17 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये मतदान करने जरूर जाएं । आचार संहिता के नियमों का पालन करें। स्वतंत्र व निर्भिक होकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने अपने मतदान का प्रयोग करें। शांति पूर्ण रूप से मतदान को सफल बनाने सहयोग प्रदान करें।


सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं सीईओ पंकज देव ने कहा है कि जाबो कार्यक्रम को सफल बनाने नोडल अधिकारी गौतम सिन्हा स्वच्छा ग्रहियों के साथ परिवार की तरह बेहतरीन समन्वय स्थापित कर 17 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को सफल बनाने तथा आम मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जो की काबिले तारीफ है। अपने सूझबूझ से मतदान करें किसी के बहकावे में न आये। स्वतंत्र रूप से मतदान करें। ग्राम कोटेरा तथा मार्री बंगला में महिला समूहों के द्वारा बेहतरीन जागरूकता रैली का आयोजन किया है।


इनकी भूमिका रही सराहनीय ग्राम रेंगनी की रमन बावरे, नेमीन कोठारी , जैना खरे, गंगोत्री तारम, दुर्गा सेन, शिवबती खरे, दुर्गा राणा, ग्राम अण्डी की चन्दा साहू, गंगोत्री सिन्हा, लूपी भूआर्य, गंजईडीह की कौशिल्या मंडावी, रीना भूआर्य, रोहनी साहु , सम्बलपुर की रेखा जोशी, ललीता साहू, जंत्री निषाद, कोटेरा की रूखमणी मंडावी यमुना रात्रे, जंत्री सोरी ने ग्राम पंचायत कोटेरा व मार्री बंगला में मतदाता जागरूकता का बेहतरीन नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी।मार्री बंगला में सेम्हरडीह की संगीता प्रीतम, तीजन बाई प्रीतम , रेंगनी की रमन बावरे गंजईडीह की कौशल्या मंडावी , कोसमी की कांति बाई साहू, श्वेता उईके, सगाबती मानिकपुरी, मार्री की संगीता बढ़ई ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments