रायपुर : प्रदेश में 17 फरवरी यानी आज सोमवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जिसके चलते सरकारी दफ्तर और स्कूल व कॉलेज बंद रहेंगे। बता दें कि सरकार ने यह आदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जारी किया है। सार्वजनिक अवकाश को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। जिसमें यह बताया है कि चुनाव वाले क्षेत्रों में ही यह आदेश लागू होगा।
अवकाश की यह है वजह
विभागीय आदेश के मुताबिक, 17 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वोटिंग सोमवार को होगी। जिसके चलते चुनाव वाले दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। पता होगा कि प्रदेश में प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में पूरा होगा। पहले चरण का मतदान सोमवार को होगा। इसे ध्यान में रखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने पहले से ही आदेश जारी किया था। बता दें कि जिन जिन क्षेत्रों में चुनाव होगा सिर्फ उन्हीें क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश लागू रहेगा। अन्य क्षेत्रों में स्कूल और कॉलेज अपने निर्धारित समय में खुलेंगे।
इस दिन डाले जाएंगे वोट
नगर पालिका चुनाव के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 17, 20 और 23 फरवरी को मतदान होगा। बता दें कि जिला पंचायत के वोटिंग के तुरंत बाद चुनाव के परिणाम भी जारी होंगे।
सार्वजनिक छुट्टी का कैलेंडर
महाशिवरात्रि 26 फरवरी, होली 14 मार्च, ईद-उल-फितर 31 मार्च, बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी 1 अप्रैल, महावीर जयंती 10 अप्रैल, 18 अप्रैल गुड फ्राइडे, बुद्ध पूर्णिमा 12 मई, बकरीद 7 जून, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, कृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त, ईद-ए-मिलाद 6 सितंबर, दशहरा 2 अक्टूबर, महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर, दीपावली 20 अक्टूबर, 5 नवंबर गुरु नानक जन्म दिवस और क्रिसमस 25 दिसंबर।
Comments