एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने नई Farmtrac Promaxx ट्रैक्टर सीरीज लॉन्च की, एग्रीकल्चर और कमर्शियल दोनों के लिए शानदार

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने नई Farmtrac Promaxx ट्रैक्टर सीरीज लॉन्च की, एग्रीकल्चर और कमर्शियल दोनों के लिए शानदार

नई दिल्ली : Escorts Kubota ने नई टैक्टर सीरीज लॉन्च की है. कंपनी ने Farmtrac Promaxx सीरीज भारतीय बाजार में उतारी है. ये ट्रैक्टर 39-47 मिड हॉर्स पावर रेंज के ट्रैक्टर्स हैं. ये ट्रैक्टर एग्रीकल्चरल और कमर्शियल दोनों ही जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है.फार्मट्रैक प्रोमैक्स ट्रैक्टर सीरीज में 7 मॉडल हैं, जिनमें प्रोमैक्स 39, प्रोमैक्स 42, प्रोमैक्स 45 और प्रोमैक्स 47 के 2WD और 4WD वेरिएंट शामिल हैं.

2000 किलो वजन उठाने में सक्षम
नए ट्रैक्टर 3-सिलेंडर प्रोमैक्स इंजन से लैस हैं, जिनके बारे में दावा किया जाता है कि वे उच्च बिजली उत्पादन, बेहतर माइलेज और कम इनपुट कॉस्ट ऑफर करते हैं. उनके पास हेवी-ड्यूटी 12F+3R मल्टी-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश ट्रांसमिशन है, जो हेलिकल गियर और अडवांस लुब्रिकेशन टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा गया है.एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने दावा किया कि फार्मट्रैक प्रोमैक्स ट्रैक्टरों में स्मार्ट प्रो लिफ्ट स्विच और श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ हाइड्रोलिक्स जैसी सुविधाओं के साथ लगभग 2,000 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता है.

चलाने में आसान
एस्कॉर्ट्स कुबोटा के ट्रैक्टर बिजनेस डिवीजन के मुख्य अधिकारी, नीरज मेहरा ने कहा, “प्रोमैक्स सीरीज नए जमाने के किसानों के लिए तैयार की गई है जो तकनीकी रूप से अडवांस, चलाने में आसान और स्टाइलिश ट्रैक्टर चाहते हैं. इसे विभिन्न कृषि कार्यों में संचालन में आसानी के लिए डिजाइन किया गया है. प्रोमैक्स एक ट्रैक्टर से कहीं अधिक है, यह बढ़ी हुई उत्पादकता के माध्यम से एक आधुनिक किसान की जरूरतों को पूरा करने में बहुत सक्षम है.”

उन्होंने कहा, “एक मल्टी-यूटिलिटी ट्रैक्टर के रूप में, प्रोमैक्स सीरीज उन किसानों की जरूरतों को पूरा करेगी जो अपनी ट्रडिशनल मशीनों को तकनीकी रूप से अडवांस मॉडल में अपग्रेड करना चाहते हैं. इस डायनैमिक प्रोडक्ट की पेशकश के साथ, एस्कॉर्ट्स कुबोटा नॉर्थ-साउथ और मिड रीजन में अपने मौजूदा चैनलों को मजबूत करेगा और भारत के पश्चिमी और पूर्वी दोनों क्षेत्रों में बाजार में पैठ बढ़ाएगा.”






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments