बिलासपुर: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने मंगलवार शाम देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग परीक्षा JEE Main 2025 का परिणाम घोषित किया. इससे सफल छात्रों और उनके परिवारों में जश्न का माहौल बन गया. इस प्रतिष्ठित परीक्षा में बिलासपुर के कई विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपने परिवार, शिक्षकों और शहर का नाम रोशन किया.
बिलासपुर के टॉप स्कोरर्स
इस परीक्षा में कई छात्रों ने 99% से अधिक अंक हासिल किए, और अब वे जेईई मेन-2 और जेईई एडवांस की तैयारी में जुट गए हैं. बिलासपुर के टॉप स्कोरर्स इस प्रकार हैं: ईशान ठाकुर – 99.95%, कुशाग्र शुक्ल – 99.43%, रोहित कुमार सिंह – 99.10%, अंकुल सोनी – 98.95%, हर्षल पाठक – 98.72%, अभिप्रिया जायसवाल – 98.78%, सत्यांशु जायसवाल – 98.78%, ओम साईं अग्रवाल – 98.85%, श्रेष्ठा श्रीवास्तव – 98.64%, जिनेश सिंह गांधी – 98.01%, दिपेंद्र वस्त्रकार – 98.18%, ऐश्वर्य सिंह – 98.02%, आदित्य सिन्हा – 97.93%, शिखर शराफ – 97.81%, पृथ्वीराज स्वर्णकार – 96.88%, सोहम सराफ – 96.55%, जान्हवी जैन – 96.24%, यशस्वी सलूजा – 95.23%.
मेहनत का दूसरा नाम है सफलता: हर्षल पाठक
बिलासपुर के सरकंडा निवासी हर्षल पाठक ने पहले प्रयास में असफल होने के बाद ड्रॉप लेकर कड़ी मेहनत की और इस बार 98.72% स्कोर कर सफलता हासिल की. हर्षल पाठक ने कहा कि ‘जरूरी नहीं कि मेहनत के तुरंत बाद सफलता मिले, लेकिन हार नहीं माननी चाहिए. लगातार प्रयास करने से जीत जरूर मिलती है.
तनाव लेने से मन भटकता है मन
हर्षल का मानना है कि प्रतियोगी परीक्षाओं में असफलता से निराश नहीं होना चाहिए. पढ़ाई के दौरान तनाव लेने से मन भटक सकता है, इसलिए सही रणनीति, आत्मविश्वास और लगातार मेहनत ही सफलता की कुंजी है. उन्होंने ड्रॉप लेने का फैसला आत्मविश्वास के साथ किया और पूरी तरह से परीक्षा की तैयारी में जुट गए. हर्षल, बिलासपुर प्रेस क्लब के दिवंगत सचिव और वरिष्ठ पत्रकार स्व. सुशील पाठक के पुत्र हैं. उनकी इस सफलता पर परिवार, शिक्षक और मित्रों ने हर्ष व्यक्त किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया.
सफलता का मंत्र: मॉक टेस्ट और रिवीजन
जेईई मेंस-1 में सफल हुए छात्रों ने अपनी रणनीति साझा करते हुए बताया कि हर दिन नियमित रूप से रिवीजन किया. लगातार मॉक टेस्ट देकर अपनी कमजोरियों पर काम किया. कठिन विषयों और टॉपिक्स पर विशेष ध्यान दिया. टाइम मैनेजमेंट और एकाग्रता बनाए रखी. अब सभी छात्र जेईई एडवांस की तैयारी में जुट गए हैं, ताकि अपनी सफलता को अगले स्तर तक पहुंचा सकें.
Comments