चैंपियंस ट्रॉफी : पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत, गद्दाफी स्टेडियम में नहीं दिखा भारतीय झंडा

चैंपियंस ट्रॉफी : पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत, गद्दाफी स्टेडियम में नहीं दिखा भारतीय झंडा

भारत सरकार द्वारा टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं मिली थी, जिसके बाद आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के आधार पर किया गया. इस मॉडल के तहत, जहां भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा, वहीं बाकी टीमें अपने मैच पाकिस्तान में ही खेलेंगी. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए दुबई पहुंच चुकी है और जहां रविवार को टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पहले अभ्यास सत्र में भी हिस्सा लिया. वहीं रविवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया.

पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम में फैंस ने एक खास चीज नोटिस की. दरअसल, गद्दाफी स्टेडियम में सात टीमों के झंडे थे और भारत का झंडा नहीं था. पाकिस्तान समेत इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. ऐसे में भारतीय टीम का भी झंडा होना चाहिए था. ऐसे में इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

फैंस का अनुमान है कि यह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने के फैसले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का रिएक्शन है. नवाज नामक एक यूजर ने एक्स पर लिखा,"कराची में कोई भारतीय झंडा नहीं. चूंकि केवल भारतीय टीम को पाकिस्तान में सुरक्षा समस्याओं का सामना करना पड़ा और उन्होंने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी मैच खेलने से इनकार कर दिया, पीसीबी ने कराची स्टेडियम से भारतीय ध्वज हटा दिया, जबकि अन्य देशों के झंडे रखे."

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments