जिन लोगों को गार्डनिंग करने का शौक होता है, वे लोग अपने गार्डन में ही नहीं बल्कि अपने घरों में भी तरह-तरह के पौधे लगाते हैं, ये लोग पौधों की देखभाल (Plant Care) बिलकुल अपने बच्चे की तरह करते हैं, समय-समय पर खाद देना, पानी देना, पौधों को सूरज की रोशनी में रखना, ये सब इनको बहुत अच्छा लगता है. एक पौधे की अच्छी देखभाल के लिए ये सारी चीज़ें बहुत ही ज़रूरी होती है.
अभी स्प्रिंग का मौसम चल रहा है, यह मौसम पौधों के लिए बेस्ट मौसम माना जाता है. इस मौसम में पेड़-पौधों में ख़ूब सारे फूल खिलते हैं, और गेंदे के फूलों के बारे में तो क्या ही बात करें, इस मौसम में गेंदे के पौधे में ढेर सारे फूल खिलते हैं, बग़ीचा पूरा पिला-पिला नज़र आता है. गेंदे के फूलों को ज़्यादा देखभाल की आवश्यकता नहीं होती है, यह कम देखभाल में ही ख़ूब खिलते हैं.
गेंदे के गमले में डालें यह खास खाद (Marigold Plant Care)
लेकिन बहुत लोगों की यह शिकायत रहती है कि उन्होंने अपने घर में गेंदे का पौधा तो लगा लिया है लेकिन पौधों में फूल नहीं खिलते हैं, अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है तो, ऐसे में आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. आज हम आपको ऐसी आसान ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने गेंदे के पौधे में ख़ूब सारे फूल खिला सकते हैं, तो चलिए जानते हैं.
देसी खाद कैसे बनायी जाती है?
गेंदे के पौधे में ढेर सारे फूल खिलाने के लिए आपको देसी खाद बनानी रहेगी, इस खाद को बनाने के लिए आपको एक प्लास्टिक का बर्तन लेना होगा, उस प्लास्टिक के बर्तन में चार या फिर पाँच दाने DAP के लेने हैं. इसके बाद आपको इसमें गोबर की खाद मिलाना है, या फिर आप वर्मी कम्पोस्ट भी मिला सकते हैं. अब इसके बाद एक मुट्ठी गोबर की खाद में एक मुट्ठी नीम की खली मिला लें. इन सभी चीज़ों को पाउडर की तरह अच्छे से मिक्स कर लें. जब आप इस मिश्रण का इस्तेमाल पौधों के लिए करेंगे तो आप देखेंगे की पौधों में ख़ूब सारे फूल खिल रहे हैं.
गेंदे के पौधे में खाद कैसे डालें?
जो खाद आपने तैयार की है उसे रात भर ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद सुबह पौधों की जड़ में हल्की हिल की गुड़ाई करें, और इस खाद को अच्छे से मिला लें. अगर आप सोच रहे हैं कि आख़िर इस खाद को महीने में कितनी बार मिलाना है, तो जान लीजिए कि आप इस खाद को हर 15-20 दिन में मिला सकते हैं. इससे ना सिर्फ़ पौधों की ग्रोथ बेहतर होगी बल्कि, आप देखेंगे कि हर 15 दिनों में फूलों की पैदावार बढ़ रही है.
प्रूनिंग
इतना ही काफ़ी नहीं है गेंदे के फूलों को खिलाने के लिए आपको और भी कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है. अगर पौधों में फूल नहीं खेल रही है तो ऐसे में आपको हर 15 दिन में एक बार पौधे की प्रूनिंग करनी चाहिए. प्रूनिंग करने से पौधों में फूल जल्दी खिलते हैं और नए फूलों को खिलने में मदद मिलती है.
पानी
आपको पौधों में पानी डालते समय भी इस बात का विशेष ध्यान रखना है, जब पौधे की मिट्टी सूखने लगी तब ही पानी डालें. अत्यधिक पानी डालने सी पौधे गल सकते हैं साथ ही साथ जड़ें भी सड़ सकती है. इसलिए ज़्यादा पाने की गलती न करें मिट्टी सूखने पर ही पानी डालें.
Comments