नई दिल्ली : Vivo ने भारत में अपने मिड-रेंज प्रीमियम Vivo V50 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इसे स्मार्ट AI फीचर्स और पावरफुल प्रोसेसर के साथ कंपनी लेकर आई है। इसमें 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,000mAh की बड़ी बैटरी पावर के लिए लगाई गई है। फोन Rose Red, Titanium Grey और Starry Night कलर वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन और प्राइस की डिटेल।
Vivo V50 के स्पेसिफिकेशन
वीवो वी50 अपने पिछले मॉडल वीवो वी40 की तरह ही डिजाइन में आता है। इसमें पेंडुलम आकार के मॉड्यूल के भीतर एक डुअल-कैमरा सिस्टम है। डिवाइस का वजन कलर वेरिएंट और फिनिश के अनुसार अलग-अलग है। 189 ग्राम (टाइटेनियम ग्रे), 199 ग्राम (स्टाररी नाइट) और 199 ग्राम (रोज रेड)।
वॉटर और स्प्लैश प्रुफ बनाने के लिए इसे IP68 और IP69 दोनों रेटिंग मिली हुई है। यह 6.77-इंच एमोलेड पैनल से लैस है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स ब्राइटनेस है। फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट के साथ 12GB LPDDR4X रैम और 512GB UFS 2.2 स्टोरेज है। यह वही चिपसेट है जिसे वीवो ने पहले V40 और V30 में दिया गया था।
कैमरों की बात करें तो फोन में 50MP का मेन कैमरा और 50MP का वाइड-एंगल सेंसर है। प्राइमरी सेंसर OIS को सपोर्ट करता है। फ्रंट में 50MP का सेल्फी शूटर है। फोन में 6000mAh की बैटरी है और इन-बॉक्स चार्जर के साथ 90W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 चलाता है। फोन में स्मार्ट AI फीचर्स भी दिए गए हैं।
डिस्प्ले- 6.7 इंच 120Hz क्वाड कर्व्ड एमोलेड
प्रोसेसर- Snapdragon 7 Gen 3
रियर कैमरा- 50MP प्राइमरी + 50MP (UW)
फ्रंट कैमरा- 50MP
बैटरी- 6000mAh
चार्जिंग- 90W
ओएस- Android 15 बेस्ड FunTouchOS 15
प्रोटेक्शन- IP68+ IP69
प्राइस, सेल और ऑफर्स
Vivo V50 तीन वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है। इसका 256GB वेरिएंट 36,999 रुपये में आता है। वहीं, इसका टॉप एंड वेरिएंट 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ 40,999 रुपये में आया है। इसकी प्री-बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है। इसकी सेल 25 फरवरी से लाइव होगी। पहली सेल में कई तरह के बैंक ऑफर्स का लाभ लिया जा सकेगा।
Comments