BYD Sealion 7 Electric SUV हुई भारत में लॉन्‍च, जानें कीमत और फीचर्स की डिटेल

BYD Sealion 7 Electric SUV हुई भारत में लॉन्‍च, जानें कीमत और फीचर्स की डिटेल

नई दिल्‍ली :चीन की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BYD की ओर से भारतीय बाजार में Electric SUV and Sedan Car को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। कंपनी की ओर से 17 February 2025 को नई गाड़ी के तौर पर BYD Sealion 7 को लॉन्‍च कर दिया गया है। इसे किस कीमत पर लाया गया है। इसमें किस तरह के फीचर्स और रेंज को दिया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

लॉन्‍च हुई BYD Sealion 7 Electric SUV

बीवाईडी की ओर से भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर BYD Sealion 7 को लॉन्‍च कर दिया गया है। इस गाड़ी को लॉन्‍च से पहले Bharat Mobility 2025 के तहत आयोजित किए गए Auto Expo 2025 में पेश किया जा चुका है। गाड़ी के लिए बुकिंग भी 18 जनवरी 2025 से शुरू कर दी गई थी।

BYD Sealion 7 Features

BYD Sealion 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें 12 स्‍पीकर, वायरलेस फोन चार्जर, वॉटर ड्रॉप टेल लैंप, व्‍हीकल टू लोड, 15.6 इंच रोटेटिंग इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, नापा लैदर सीट, वेंटिलेटिड और हीटेड सीट्स, 128 कलर एंबिएंट लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्‍प्‍ले जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 11 एयरबैग, ड्राइवर फटीग मॉनिटरिंग सिस्‍टम को भी दिया गया है।

BYD Sealion 7 Battery and Range

कंपनी की ओर से इसमें 82.56 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया गया है। गाड़ी को सिर्फ प्रीमियम और परफॉर्मेंस वेरिएंट्स में लाया गया है। इसमें लगी मोटर से इसे 390 किलोवाट की पावर और 690 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। गाड़ी में लगी मोटर से इसे 4.5 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड पकड़ सकती है। सिंगल चार्ज में इसे 567 किलोमीटर की NEDC रेंज मिलती है। गाड़ी के साथ कंपनी 7KW की क्षमता का चार्जर दिया जाएगा। गाड़ी को ऑल व्‍हील ड्राइव के साथ ही रियर व्‍हील ड्राइव के विकल्‍प में खरीदा जा सकेगा।

BYD Sealion 7 Price and Delivery Date

कंपनी की ओर से Sealion 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी को 48.9 लाख रुपये की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। इस कीमत पर इसके प्रीमियम वेरिएंट को खरीदा जा सकता है। इसके परफॉर्मंस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 54.90 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने इसे 17 जनवरी 2025 को पेश किया था और 18 जनवरी 2025 से को भी शुरू कर दिया था। लॉन्‍च के बाद अब इस गाड़ी की डिलीवरी को मार्च 2025 से शुरू किया जाएगा। इसकी 70 हजार यूनिट की बुकिंग तक ही यह कीमत मान्‍य होगी। खास बात यह है कि बुकिंग शुरू होने के बाद से अब तक इसके लिए एक हजार बुकिंग मिल चुकी हैं।

किनसे होगा मुकाबला

BYD Sealion 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी की ओर से प्रीमियम सेगमेंट में लाया गया है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Hyundai Ioniq5, Kia EV6, BMW iX7 जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ होगा।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments