अज्ञात वाहन की ठोकर में बाइक सवार युवक की मौत,जांच में जुटी पुलिस

अज्ञात वाहन की ठोकर में बाइक सवार युवक की मौत,जांच में जुटी पुलिस

अंबिकापुर : थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित लहपटरा और रजपुरी कला के दरमियान मौजूद कमल फ्यूल के नजदीक सोमवार की देर रात लगभग 11 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। 18 फरवरी दिन मंगलवार को मिली जानकारी के मुताबिक जीवन दास पिता खुखड़ी दास उम्र 40 वर्ष साकिन ग्राम जूनाडीह सोमवार की रात तकरीबन 11 बजे मोटरसाइकिल में सवार होकर किसी जरूरी काम से अंबिकापुर जा रहा था जैसे ही वह कमल फ्युल के पास पहुंचा विपरीत दिशा से आ रहे हैं अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को अपने जद में ले लिया जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक के सिर में गंभीर चोटें आई।

राहगीरों ने डायल 112 और एंबुलेंस 108 को फोन किया। सूचना पर एंबुलेंस 108 की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को राजगीरों की मदद से एंबुलेंस में डालकर उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया गया सिर में गंभीर चोट होने के कारण अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया जब तक घायल अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच पाता युवक की सांसें थम चुकी थी। जांचोपरांत डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर मकतुल के शव को मर्चुरी में रखवाया दिया। 18 फरवरी दिन मंगलवार की दोपहर लगभग 2 बजे शव का पोस्टमार्टम करा परिवारजनों के सुपुर्द कर दिया है।घटना के बाद से गांव तथा परिजनों में शोक का माहौल व्याप्त है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments