चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : भारत का मास्टर प्लान तैयार, बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाजों की होगी आफत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : भारत का मास्टर प्लान तैयार, बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाजों की होगी आफत

नई दिल्ली :  भारतीय टीम का लक्ष्‍य रोहित शर्मा के नेतृत्‍व में 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने का है। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत गुरुवार को बांग्‍लादेश के खिलाफ दुबई में करेगी। 'रोहित ब्रिगेड' ने पहला मुकाबला जीतने के लिए अपना मास्‍टर प्‍लान लगभग तय कर लिया है।

भारत ने आखिरी बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी में चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता था। 2017 में भारत को पाकिस्‍तान के हाथों फाइनल में शिकस्‍त मिली थी। इस बार मेन इन ब्‍ल्‍यू की कोशिश दमदार प्रदर्शन करके खिताब अपने नाम करने की होगी।

क्‍या है भारत का मास्‍टर प्‍लान

भारतीय टीम ने अपना मास्‍टर प्‍लान तो इंग्‍लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्‍न वनडे सीरीज के दौरान दिखाया था। कोच गौतम गंभीर और कप्‍तान रोहित शर्मा ने तीन स्पिनरों को प्‍लेइंग 11 में मौका दिया था। बांग्‍लादेश के खिलाफ भारतीय टीम एक बार फिर स्पिनर्स की तिकड़ी को आजमा सकती है ताकि जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत कर सके। सूत्रों की मानें तो पहले मैच में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को आजमाया जाना तय माना जा रहा है।

 

ऐसे में यशस्‍वी जायसवाल की जगह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्‍क्‍वाड में शामिल किए गए वरुण चक्रवर्ती को अपने मौके का इंतजार करना पड़ सकता है। वॉशिंगटन सुंदर का भी यही हाल हो सकता है। ध्‍यान दिला दें कि चोट से वापसी करने वाले कुलदीप यादव ने इंग्‍लैंड के खिलाफ दो वनडे खेले और दो विकेट चटकाए थे।

 

भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर में ज्‍यादा बदलाव की संभावना नहीं हैं। कप्‍तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। इसके बाद विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल बैटिंग करते हुए नजर आएंगे। केएल राहुल भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्‍लेबाज की पहली पसंद बने हुए हैं और इस बात को हेड कोच गंभीर पहले भी स्‍पष्‍ट कर चुके हैं।

बुमराह की अनुपस्थिति में शमी से होंगी उम्मीदें

अगर तेज गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी के साथ दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह का खेलना तय है।

मोहम्मद शमी के दाहिने हाथ में जादूगर सा फन है और अपनी कलाई के झटके से वह दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों को चकमा दे सकते हैं लेकिन क्या वह इस जादू से भारत को 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में मदद कर सकते हैं? प्रशंसकों को उम्मीद है कि शमी इस टूर्नामेंट में भारत को जसप्रीत बुमराह की कमी महसूस नहीं होने देंगे।

वैसे शमी की तैयारियों को लेकर काफी चिंताएं भी हैं। भारतीय टीम को दुबई में बांग्लादेश के विरुद्ध 20 फरवरी को पहला मैच खेलना है।34 वर्षीय शमी चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं। उन्होंने विभिन्न स्तरों और अलग अलग प्रारूप में कुछ मैच खेले हैं लेकिन बड़े टूर्नामेंट में अपेक्षाओं पर खरे उतरने का दबाव अलग होता है। ऐसे में बुमराह की अनुपस्थिति में उन पर दबाव और बढ़ जाएगा।

संभावित भारतीय टीम

रोहित (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments