मिनटों में तय होगा घंटो का सफर: भारत में ये 5 एक्सप्रेसवे खुलने को तैयार

मिनटों में तय होगा घंटो का सफर: भारत में ये 5 एक्सप्रेसवे खुलने को तैयार

 भारत सरकार देश में कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेसवे परियोजनाओं पर काम कर रही है, जो सफर को तेज और सुरक्षित बनाएंगे। इन एक्सप्रेसवे के बनने से यात्रा का समय काफी घटेगा और साथ ही अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। इनमें प्रमुख एक्सप्रेसवे जैसे दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे, बेंगलुरु चेन्नई एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे, द्वारका एक्सप्रेसवे और दिल्ली-अमृतसर और कटरा एक्सप्रेसवे का नाम शामिल है। इन 5 एक्सप्रेसवे के शुरू होने से देशभर के कई राज्यों का सफर बिना जाम के किया जा सकेगा। जानिए इन एक्सप्रेसवे के बनने से किन राज्यों, शहरों और जिलों को फायदा मिलने वाला है।

1- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का अभी कुछ हिस्सा खोला गया है। वहीं, 2025 में यह एक्सप्रेसवे पूरी तरह से खोला जा सकता है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के खुलने से दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र का सफर काफी आसान हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे की लंबाई करीब 1350 किलोमीटर है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसका काम फरवरी के आखिर तक पूरा होने की संभावना जताई जा रही है। इसके खुलने से 24 में तय होने वाला सफर केवल 12 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।

2- दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे

लिस्ट में दूसरा नाम, दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे एक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का है, जिसकी लंबाई 669 किलोमीटर है। इस एक्सप्रेसवे के खुलने से दिल्ली और अमृतसर के बीच यात्रा का समय 4 घंटे और दिल्ली और कटरा के बीच 6 घंटे तक कम होने की संभावना है। इस एक्सप्रेसवे की अनुमानित लागत 40,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

3- गंगा एक्सप्रेसवे

गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण से नोएडा एयरपोर्ट तक लोगों की पहुंच आसान हो जाएगी। गंगा एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 1047 किमी है। इस एक्सप्रेसवे का सीधा फायदा मुरादाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, अमरोहा और संभल समेत यूपी के कई जिलों को मिलेगा। इस एक्सप्रेसवे को भी 2025 के अंत तक खोलने का प्लान बनाया जा रहा है।

4- बेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेसवे

बेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेसवे भारत के दो बड़े शहरों बेंगलुरु और चेन्नई को जोड़ने का काम करेगा। इस एक्सप्रेसवे का दूसरा नाम राष्ट्रीय राजमार्ग 7 (एनई-7) के नाम भी है। 4 लेन वाला यह एक्सप्रेसवे अभी आंशिक तौर पर लोगों के लिए खोला गया है। बेंगलुरु से चेन्नई तक पहुंचने के लिए यह एक्सप्रेसवे कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से होकर गुजरेगा। इस एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकेंगी।

5- द्वारका एक्सप्रेसवे

लिस्ट में 5वां नाम द्वारका एक्सप्रेसवे का है। इस एक्सप्रेसवे से खात तौर पर दिल्ली-एनसीआर के लोगों को फायदा होगा। द्वारका एक्सप्रेसवे एनएच-8 और महरौली-गुड़गांव रोड के बाद दिल्ली और गुड़गांव के बीच तीसरा सीधा कनेक्टिड रोड होगा। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली में शिव मूर्ति और गुरुग्राम में खेड़की दौला के बीच चलेगा। एक्सप्रेसवे का 18.9 किलोमीटर हिस्सा गुरुग्राम में और 10.1 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली में बना है। इस एक्सप्रेसवे के पूरे क्षेत्र में करीब 12,000 पेड़ भी लगाए गए हैं।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments