बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : विजय की विजय रैली माता भद्रकाली प्रांगण में पूजा अर्चना के पश्चात निकली रथ में बेमेतरा नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय सिन्हा नवनिर्वाचित भाजपा पार्षदों के साथ रैली में दुर्गलोकसभा के सांसद विजय बघेल , बेमेतरा विधायक दीपेश साहू , जिला भाजपा अध्यक्ष अजय साहू ,प्रदेश मंत्री अवधेश चंदेल , पूर्वजिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा , चुनाव संचालक हर्षवर्धन तिवारी मंडल अध्यक्ष मोंटी साहू सहित वरिष्ठ भाजपा नेता रथ में सवार थे । नवीन बाजार में सब्जी व्यापारी संघ ने लड्डुओं से तौलकर स्वागत किया अधिवक्ता संतोष चौबे के निवास पर फूलमालाओ से स्वागत किया गया जिसके पश्चात वार्ड 17 में बंटी चाचा के नेतृत्व में स्वागत किया गया मिष्ठान वितरण किया गया जिसके उपरांत स्वर्गीय तुषार साहू को श्रद्धांजलि अर्पित की गई दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना पश्चात समाज सेवी विजय शर्मा जी के घर के बाहर आतिशबाजी फूल माला मिष्ठान वितरित करके स्वागत किया गया रैली में धुमाल बैंडबाजा राउत सहित अनेकों वाद्ययंत्र में जानता कार्यकर्ता थिरक रहे थे रैली में प्रमुख रूप से समस्त पार्षदों के साथ राजेश शर्मा ,चंद्रशेखर वर्मा , महेश साहू ,नीलू प्रवीण राजपूत ,दोहाई वर्मा राकेश मोहन शर्मा धर्मेंद्र साहू महिला मोर्चा अध्यक्ष ललिता साहू रीना साहू मिनू पटेल ममता साहू सावित्री रजक प्रमिला साहू सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Comments