Border 2 में दिलजीत दोसांझ निभाएंगे इस ऑफिसर का किरदार

Border 2 में दिलजीत दोसांझ निभाएंगे इस ऑफिसर का किरदार

नई दिल्ली :  गदर 2 के बाद सनी देओल एक बार फिर से बिग स्क्रीन पर धमाका करने की तैयारी में जुट गए हैं। साल 2025 और 2026 में वह जाट और अपनी 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर-2' के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देंगे। 29 साल पहले रिलीज हुई इस देशभक्ति फिल्म में सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट जैसे सितारों ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अब फिल्मी बॉर्डर पर जंग लड़ने वाले फौजियों में कुछ और नए कलाकारों की भर्ती हुई है।  सनी देओल की बॉर्डर 2 में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। वरुण धवन ने सेट से हाल ही में सनी देओल (Sunny Deol) के साथ एक फोटो शेयर की थी। उनके अलावा फिल्म में दिलजीत दोसांझ किस हीरो का किरदार इस सीक्वल में निभाएंगे, इस पर से भी पर्दा उठ चुका है।  बॉर्डर 2 में इस रियल लाइफ हीरो का किरदार  दिलजीत दोसांझ ने बीते साल नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में पंजाबी सिंगर का किरदार निभाया था, जिसमें उन्हें बहुत ही पसंद किया गया था। इस फिल्म के बाद अब वह एक बार फिर से सनी देओल स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 में देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले रियल लाइफ हीरो का किरदार अदा करते हुए नजर आएंगे।

बॉलीवुड हंगामा की एक खबर के मुताबिक, दिलजीत दोसांझ देशभक्ति फिल्म में भारतीय वायु सेना अधिकारी (Indian Air Force Officer) और मरणोपरांत परमवीर चक्र अवॉर्ड से सम्मानित फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों का किरदार अदा करते हुए दिखाई देंगे। खुद दिलजीत ने भी एक पॉडकास्ट को दिए गए इंटरव्यू में ये बताया था कि वह बॉर्डर 2 में सेखों का किरदार निभाएंगे। 

कौन हैं निर्मल जीत सिंह सेखों? 

निर्मल जीत सिंह सेखों ने 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान, श्रीनगर एयरबेस की अकेले रक्षा करते हुए पाकिस्तान वायु सेना (PAF) के हमले को बहादुरी से रोका था। 17 जुलाई 1943 में लुधियाना, पंजाब में जन्मे बहादुर ऑफिसर ने  26 साल की उम्र में अपनी देश की सुरक्षा के नाम अपनी जिंदगी लिख दी थी। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलजीत दोसांझ इस वक्त अपनी पंजाबी फिल्म 'सरदारजी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। जिसकी शूटिंग वह स्कॉटलैंड में कर रहे हैं। इसके बाद वह मार्च के एंड या अप्रैल की शुरुआत में सनी देओल-वरुण धवन के साथ बॉर्डर 2 की टीम को ज्वाइन करेंगे। फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 23 जनवरी 2026 में रिलीज होगी। 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments