नई दिल्ली : Haier ने भारत में अपनी नई Lumiere सीरीज लॉन्च की है। जो भारत का पहला और एकमात्र लोकली मैन्युफैक्चर्ड 4-डोर साइड-बाय-साइड (SBS) रेफ्रिजरेटर है। नई रेंज का उद्देश्य स्टोरेज फ्लेक्सिबिलिटी, एनर्जी एफिशिएंसी और स्मार्ट कन्वीनियंस को एड्रेस करना है, जो इसे मॉडर्न इंडियन घरों के लिए एक आइडियल चॉइस बनाता है।
कीमत
रेंज 1,24,490 रुपये से शुरू होती है और Haier की ऑफिशियल वेबसाइट, लीडिंग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और देश भर के रिटेल आउटलेट्स के जरिए उपलब्ध होगी।
Haier Lumiere सीरीज मॉडल्स
Haier Lumiere सीरीज तीन फिनिश में उपलब्ध है - मिरर ग्लास, ब्लैक ग्लास और इनोक्स स्टील। मॉडल्स में शामिल हैं:
Haier Lumiere सीरीज फीचर्स
AI-पावर्ड स्मार्ट सेंस टेक्नोलॉजी
स्मार्ट सेंस AI यूजर की आदतों के आधार पर कूलिंग को एडाप्ट करता है, परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज करता है और एनर्जी कंजम्पशन को कम करता है। यूसेज पैटर्न की लर्निंग से ये कंफर्म होता है कि खाना लंबे समय तक फ्रेश रहे और पावर की बर्बादी कम से कम हो।
मैक्सिमम फ्लेक्सिबिलिटी के लिए 4-डोर कन्वर्टिबल स्टोरेज
Lumiere सीरीज एक कन्वर्टिबल स्टोरेज सिस्टम पेश करती है, जिससे यूजर्स फ्रिज और फ्रीजर मोड्स के बीच स्विच कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर ये 85% तक फ्रिज स्पेस ऑफर करता है या फ्रीजर कैपेसिटी बढ़ा सकता है। इससे बदलती स्टोरेज जरूरतों के लिए बेजोड़ वर्सेटिलिटी मिलती है।
फर्स्ट-एवर कलरफुल डिजिटल डिस्प्ले पैनल
रेफ्रिजरेटर एस्थेटिक्स में एक नया बेंचमार्क सेट करते हुए, Lumiere सीरीज में इंडिया का पहला कलरफुल डिजिटल डिस्प्ले पैनल है। जो आसान टेम्परेचर एडजस्टमेंट और इंट्यूटिव कंट्रोल की परमिशन देता है।
रिमोट एक्सेस के लिए वाई-फाई कनेक्टिविटी
वाई-फाई-इनेबल्ड कंट्रोल यूजर्स को स्मार्टफोन के जरिए रिमोटली सेटिंग्स को एडजस्ट करने देता है, जिससे फूड स्टोरेज को स्मार्ट तरीके से मैनेज किया जा सकता है।
ब्राइट एंड स्पेशियस इंटीरियर्स
90L कन्वर्टिबल सेक्शन सहित 520L कैपेसिटी और IPX5 वाटरप्रूफ LED लाइटिंग सिस्टम के साथ, रेफ्रिजरेटर प्रीमियम लुक बनाए रखते हुए एक्सेसिबिलिटी और ऑर्गनाइजेशन को बढ़ाता है।
Haier लंबे समय से भारत के होम अप्लायंस मार्केट में एक बड़ा प्लेयर रहा है। कंपनी नए-नए इनोवेशन करती रही है। कंपनी बॉटम माउंटेड रेफ्रिजरेटर्स (BMR) लॉन्च करने वाले लीडिंग ब्रांड में से एक रही है। जो फ्रेश फूड एक्सेस करने के लिए बार-बार झुकने की जरूरत को एड्रेस करता है। BMR कैटेगरी ने भारत में लोकप्रियता हासिल की, जिससे कस्टमर-सेंट्रिक इनोवेशन्स के लिए Haier की प्रतिष्ठा मजबूत हुई।
Comments