दिल्ली : दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्ता आज पद और गोपनीयता की शपथ लेंगी। आज दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर ऐतिहासिक रामलीला मैदान में रेखा गुप्ता को दिल्ली के उपराज्यपाल सीएम पद की शपथ दिलाएंगे। इस समारोह में पीएम मोदी सहित केंद्रीय मंत्री भी शामिल रहेंगे। NDA शासित 20 राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम भी इस समारोह में शिरकत करेंगे। धर्म, उद्योग, फिल्म और क्रिकेट जगत की हस्तियों के अलावा 16 हज़ार से ज़्यादा नागरिक शपथ ग्रहण के गवाह बनेंगे।
Comments