कोरबा : लखनपुर के पास एक सड़क हादसे में SECL कर्मचारी और उनकी पत्नी की मौत हो गई। घटना मंगलवार रात की है। जहां दोनों पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे तभी उनकी कार खेत में पलट गई। कटघोरा थाना क्षेत्र का मामला है। पुलिस के मुताबिक कार चालक को झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर खेत में गिर गई।
मृतक एस एन चतुर्वेदी SECL दीपका में डंपर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे और दो माह में रिटायर होने वाले थे। जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान एस एन चतुर्वेदी और रामकली चतुर्वेदी के रूप में हुई है। दोनों दीपका प्रगति नगर बी टाईप 277 एसईसीएल कॉलोनी में रहते थे।
दंपति पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने अपने गृह ग्राम मध्यप्रदेश के रीवा गए थे। हादसे के बाद दोनों को गंभीर हालत में कटघोरा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के दौरान रामकली को मृत घोषित कर दिया। एस एन चतुर्वेदी को गंभीर हालत में कोरबा के निजी अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
Comments