इन तरीकों से करे प्याज की खेती,उपज होगी ज्यादा ..मिलेगा बंपर मुनाफा

इन तरीकों से करे प्याज की खेती,उपज होगी ज्यादा ..मिलेगा बंपर मुनाफा

 अब प्याज का सीजन शुरू हो गया है और किसान अपने खेतों में प्याज की फसल लगा रहे हैं. बड़े पैमाने पर किसानों ने अपने खेतों में प्याज की फसल लगा ली है. ऐसे में इस वक्त पर अगर खेतों में कुछ चीज डाल दी जाए, तो निश्चित ही प्याज के साइज को बढ़ाया जा सकता है. आपके प्याज की साइज आधा किलो तक की हो जाएगी.

प्याज के उपज को बढ़ाने तथा इसके साइज को बड़ा करने के लिए अलग-अलग तरह के उर्वरकों का इस्तेमाल किया जा सकता है. आप अपने खेतों में नाइट्रोजन और फास्फोरस का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे प्याज की फसल अच्छी होती है तथा प्याज की गांठ का ग्रोथ काफी अच्छा होता है. इसको काफी आसानी के साथ खेतों में इस्तेमाल में लाया जा सकता है.

आप अपने खेतों की नियमित रूप से सिंचाई करके भी प्याज की फसल को बेहतर बना सकते हैं. नियमित और पर्याप्त पानी से प्याज की ग्रोथ काफी अच्छी होती है. प्याज की खेती को अत्यधिक पानी की आवश्यकता होती है. संतुलित पानी और संतुलित उर्वरक से प्याज की फसल अच्छी होगी. क्योंकि अगर जमीन गीली रहेगी तो प्याज अच्छे से बढ़ सकेगा. बिना पानी के जमीन सूख जाएगी और प्याज की ग्रोथ नहीं होगी.

नाइट्रोजन के लिए आप अपने खेतों में अमोनियम सल्फेट या अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. कृषि वैज्ञानिक डॉ प्रमोद कुमार बताते हैं कि प्रति 20 फीट की पंक्ति में एक कप की दर से आप अपने खेतों में अमोनियम सल्फेट या अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपने प्याज के पौधे को लगाया है और 3 सप्ताह का वक्त गुजर गया है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

प्याज की खेती के लिए खरपतवार नियंत्रण काफी जरूरी है. आपको अपने खेतों को साफ रखना चाहिए. क्योंकि आप जो भी फर्टिलाइजर का इस्तेमाल उसमें करेंगे, वह पौधों से निकालकर घास में चला जाएगा. आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि कहीं आपके प्याज के पौधे मरने तो नहीं लगे. अगर वह सूखने लगे हैं तब आपको तुरंत उसका उपचार करना चाहिए और फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए.

अगर आपने प्याज की फसल लगाई और 30 दिन का वक्त गुजर गया है तो आप खड़ी फसल में यूरिया का छिड़काव करें. इसके लिए आप प्रति एकड़ 3 से 4 टन कंपोस्ट खाद मिलाएं और यूरिया का छिड़काव करें. इससे भी आपकी प्याज की फसल अच्छी हो जाएगी और आपकी ऊपज बढ़ सकती है.

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments