बेमेतरा टेकेश्वर दुबे:- छत्तीसगढ़ की षष्ठम् विधानसभा का पंचम सत्र सोमवार, 24 फरवरी 2025 से प्रारंभ होकर शुक्रवार, 21 मार्च 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान, प्राप्त होने वाले प्रश्नों के उत्तर त्वरित रूप से तैयार कर शासन और उच्च कार्यालय को निर्धारित समय सीमा में भेजना आवश्यक होगा। इस संदर्भ में कलेक्टर रणबीर शर्मा ने एक पत्र जारी कर जिले में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया है। आदेश के अनुसार, अत्यावश्यक परिस्थितियों में ही अवकाश या मुख्यालय छोड़ने की अनुमति सक्षम अधिकारी से स्वीकृति प्राप्त करने के बाद दी जाएगी।
अवकाश अवधि में शासन से प्राप्त प्रश्नों तथा विभिन्न विभागों और कार्यालयों से स्थानांतरित प्रश्नों के उत्तर तैयार करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। साथ ही, कार्यालय अवकाश के दिनों में भी खुला रहेगा ताकि प्रश्नों का त्वरित निस्तारण हो सके। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा, और सभी संबंधित विभागों को इसका पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
Comments