भारत और बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच में आज आमने-सामने हैं। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश की टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश ने भारत के सामने 229 रनों का लक्ष्य रखा है। बांग्लादेश की पूरी टीम 228 रन पर ऑलआउट हो गई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। 35 के स्कोर पर टीम ने पांच विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद जैकर अली और तौहीद हृदोय ने 154 रनों की साझेदारी करके टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। बांग्लादेश की तरफ से जैकर अली ने 68 तो वहीं तौहीद हृदोय 100 रन बनाकर आउट हुए। गेंदबाजी की बात करें तो भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 5, हर्षित राणा ने 3 और अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए।
Comments