छत्तीसगढ़ कांग्रेस में कलह,कार्यकर्ताओं ने अपने ही पार्टी के पूर्व विधायक का जलाया पोस्टर

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में कलह,कार्यकर्ताओं ने अपने ही पार्टी के पूर्व विधायक का जलाया पोस्टर

रायपुर: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर कोहराम मच गया है. नेता अपना आपा खो चुके हैं, एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. कांग्रेस नेता संगठन के नेताओं पर भी गंभीर आरोप लगाने से नहीं चूक रहे हैं. टिकट खरीदी से लेकर चुनाव में भितरघात करने तक के आरोप लगाया जा रहे हैं.

कुलदीप जुनेजा का विरोध: इसी कड़ी में बुधवार को रायपुर के भगत सिंह चौक पर पूर्व कांग्रेसी पार्षद और कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी के पूर्व विधायक का पोस्टर जलाते नजर आए. जिस पूर्व कांग्रेसी विधायक का पोस्टर जलाया गया, उनका नाम कुलदीप जुनेजा है.

कुलदीप जुनेजा के खिलाफ नारेबाजी कर पोस्टर जलाया: कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा गलत बयान बाजी कर रहे हैं. उन्होंने चुनाव में भितरघात किया है. इसलिए उनके पोस्टर जलाए जा रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान पूर्व कांग्रेसी पार्षदों ने कुलदीप जुनेजा के निष्कासन की भी मांग की है.

पीसीसी चीफ दीपक बैज को हटाने जुनेजा ने संगठन को लिखा पत्र: नगरीय निकाय चुनाव में मिली करारी हार के बाद और बागियों की घर वापसी पर कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने संगठन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने चुनाव में मिली हार के लिए पीसीसी चीफ दीपक बैज को जिम्मेदार ठहराया. इतना ही नहीं उन्होंने उन्हें हटाए जाने तक की मांग पार्टी से की थी.

Kuldeep Janeja poster burnt

पूर्व विधायक को कांग्रेस का नोटिस: हालांकि जुनेजा के बयान के बाद पार्टी ने उन्हें नोटिस थमा दिया है, और तीन दिनों में जवाब मांगा है. यदि जवाब नहीं दिया जाता तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी है है.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments