बेमेतरा टेकेश्वर दुबे:- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुये आदर्श अचार सहिता का पालन करने, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बेमेतरा ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना/चाकी क्षेत्रों में लगातार फ्लैग मार्च एवं पेट्रोलिंग किया जा रहा है जिसके तहत आज 20 फरवरी 2025 को थाना साजा स्टाफ के द्वारा थाना साजा क्षेत्रांर्तगत ग्राम कोदवा, परसबोड, अतरझोला, मोहभट्ठा, मोहगांव, मोहतरा, घोटवानी, बगलेडी, खामडीह, भोजेपारा, तेन्दूभाठा आदि ग्रामों में पुलिस जवानों ने लगातार पेट्रोलिंग कर फ्लैग मार्च किया गया।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर, शांति व सुरक्षा व्यवस्था के लिए चुनाव शांतिपूर्ण संम्पन्न कराने हेतु, पुलिस जवानों ने विभिन्न गली मोहल्लो एवं प्रमुख मार्गो में फ्लैग मार्च निकाल कर आम जन को आश्वस्त किया कि चप्पे – चप्पे पर उनकी सुरक्षा के लिए हम तैनात हैं। आम जन को किसी भी के प्रलोभन में न आकर निर्भीकता से मतदान देने के लिए जागरूक किया गया। यदि किसी के द्वारा प्रलोभन दिया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। फ्लैग मार्च कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुये आदर्श अचार सहिता का पालन करने जागरूक किया गया।
Comments