नई दिल्ली : Samsung Galaxy A06 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच HD+ डिस्प्ले है और ये MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर चलता है। ये एंड्रॉइड 15-बेस्ड One UI 7 के साथ आता है और इसे चार मेजर एंड्रॉयड अपडेट्स मिलने की पुष्टि की गई है। हैंडसेट में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। Galaxy A06 का 4G वर्जन पिछले साल भारत में पेश किया गया था। आइए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर्स।
Samsung Galaxy A06 5G की भारत में कीमत
Galaxy A06 5G की कीमत 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए 10,499 रुपये है। वहीं, समान रैम वाले 128GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 11,499 रुपये है और 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। इसे ब्लैक, ग्रे और लाइट ग्रीन शेड्स में उपलब्ध कराया गया है।
तुलनात्मक तौर पर बात करें तो Galaxy A06 के 4G वेरिएंट को पिछले साल सितंबर में 4GB रैम + 64GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए 9,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। वहीं, समान रैम वाले 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये थी। Galaxy A06 5G को खरीदने वाले कस्टमर्स को Samsung Care+ के जरिए 129 रुपये में एक साल का स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर मिलेगा।
Samsung Galaxy A06 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Galaxy A06 5G एंड्रॉयड 15-बेस्ड One UI 7 पर चलता है और इसे चार साल के OS अपग्रेड और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलने की पुष्टि की गई है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6.7-इंच HD+ डिस्प्ले है। हैंडसेट MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर चलता है जिसमें 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज है। ऑनबोर्ड रैम को रैम प्लस फीचर के साथ 12GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए, Galaxy A06 5G में एक डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Galaxy A06 5G में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग है। इसमें 12 5G बैंड्स के लिए सपोर्ट है और 25W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
Comments