बालोद : जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं रिटर्निंग आफिसर डाॅ. संजय कन्नौजे ने आज त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के प्रथम चरण के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य पद हेतु नवनिर्वाचित सदस्यों को निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत एवं रिटर्निंग आफिसर डाॅ. संजय कन्नौजे ने जिला पंचायत सभाकक्ष में सारणीकरण के उपरांत विजयी प्रत्याशियों की विधिवत घोषणा करने के पश्चात् जिले के डौण्डीलोहारा एवं डौण्डी विकासखण्डों के 05 जिला पंचायत क्षेत्र के नवनिर्वाचित सदस्यों को निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के प्रथम चरण के अंतर्गत जिले के डौण्डीलोहारा एवं डौण्डी विकासखण्डों में प्रथम चरण का मतदान एवं मतगणना 17 फरवरी को संपन्न हुआ था।
जिसका सारणीकरण आज जिला पंचायत सभाकक्ष में रिटर्निंग आफिसर डाॅ. संजय कन्नौजे एवं अन्य अधिकारियों, अभ्यर्थियों एवं अभिकर्ताओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान रिटर्निंग आफिसर डाॅ. संजय कन्नौजे द्वारा जिला पंचायात के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06 के नवनिर्वाचित सदस्य प्रभा रामलाल नायक, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 के नवनिर्वाचित सदस्य चुन्नी मानकर, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 के नवनिर्वाचित सदस्य राज राम तारम, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 के नवनिर्वाचित सदस्य नीलिमा श्याम एवं जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के नवनिर्वाचित सदस्य मिथलेश निरोटी को निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
Comments