रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही दिल्ली सरकार में मंत्रियों के विभागों को बंटवारा हो गया है. दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता की कैबिनेट में प्रवेश वर्मा और कपिल मिश्रा के अलावा राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र से मनजिंदर सिंह सिरसा, बवाना से रविंद्र कुमार इंद्राज, जनकपुरी से आशीष सूद और विकासपुरी से पंकज कुमार सिंह शामिल है.
नई सरकार में अब विभागों का भी बंटवारा हो गया है. दिल्ली की बीजेपी सरकार में सीएम रेखा गुप्ता ने वित्त, सेवा, विजिलेंस और प्लानिंग जैसे विभाग अपने पास रखे हैं. वहीं प्रवेश वर्मा को भी पीडब्ल्यूडी, विधायी मामले और जल जैसे अहम मंत्रालय दिए गए हैं. इसके अलावा कपिल मिश्रा को लॉ एंड जस्टिस और श्रम एवं रोजगार विभाग सौंपा गया है.
देखें पूरी कैबिनेट लिस्ट
रेखा गुप्ता ने दिल्ली के सीएम पद पर आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना की जगह ली है. सीएम पद का कार्यभार संभालने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल सभी माननीय सहयोगियों को अनंत शुभकामनाएं. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास के मार्ग पर चलते हुए आप सभी के सहयोग से हम आने वाले समय में दिल्ली के अंदर जनसेवा, सुशासन एवं विकास का वो गौरवशाली अध्याय लिखेंगे जिसके द्वारा विकसित दिल्ली का स्वप्न चरितार्थ होगा.
Comments