अंबागढ़ चौकी : नगरीय निकाय के निर्वाचन के बाद नोटिफिकेशन जारी नही होने से अब तक नगर पंचायत के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण नहीं हो पाया है, लेकिन नगर के प्रथम नागरिक अनिल मानिकपुरी ने शपथ से पूर्व ही नगर के विकास के लिए काम करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने जिले की कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति से भेंटकर नगर विकास के विभिन्न मुद्दो पर चर्चा करते हुए प्रशासन से उचित सहयोग मांगा। नगर विकास के लिए नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कलेक्टर से भेंटकर निकाय की आय बढ़ाने कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए शासकीय भूखंड मांगा और नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने पीएम के स्वच्छ भारत अभियान में तेजी लाने का आग्रह किया।
नगर अध्यक्ष ने निकाय की खराब माली हालत को सामने रखते हुए बताया कि निकाय का स्थापना व्यय काफी बढ़ा हुआ है। कर्मचारियों को हर माह नियमित वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में कांप्लेक्स निर्माण कर बेरोजगारो को रोजगार उपलब्ध कराते हुए पालिका की आय बढ़ाना अति आवश्यक है। इसके अतिरिक्त विभिन्न माध्यमों से रेवेन्यू बढ़ाने के लिए चर्चा की।
नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने जिले के पुलिस कप्तान वाईपी सिंह से सौजन्य भेंटकर नगरीय निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एसपी श्री सिंह को बधाई दी। नगर अध्यक्ष ने इस दौरान नगर के कानून व्यवस्था से जुड़े हुए विषयों पर चर्चा करते हुए पुलिस प्रशासन को सहयोग करने का आग्रह किया।
Comments