राजधानी में मवेशी तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

राजधानी में मवेशी तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

रायपुर :  माना थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति चारपहिया वाहन के पीछे डाला में मवेशी भरकर परिवहन करते माना की ओर आ रहे है, कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी माना के नेतृत्व में थाना माना पुलिस की टीम द्वारा आरोपियों को पकड़ने हेतु टेमरी सिग्नल के पास नाकेबंदी पाईंट लगाया गया। इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा वाहन को आता देखकर रूकवाया गया।

वाहन के अंदर 04 व्यक्ति सवार थे, जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम विकास कुमार वर्मा, संतोष यादव, शेष नारायण यादव एवं ख़ोरबहारा यादव होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा वाहन के पीछे जाकर देखने पर पाया गया कि डाला तिरपाल से ढ़का हुआ था, तिरपाल को खोलकर देखने पर डाला में मवेशी थे।

मवेशियों के संबंध में पूछताछ करने व परिवहन करने के संबंध में उक्त व्यक्तियों से वैध दस्तावेज की मांग करने पर व्यक्तियों द्वारा लगातार पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करते हुये किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर आरोपी विकास कुमार वर्मा, संतोष यादव, शेष नारायण यादव एवं ख़ोरबहारा यादव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 नग मवेशी तथा घटना में प्रयुक्त अशोक लिलैंड वाहन क्रमांक सी जी 04 एन पी 9077 को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना माना में अपराध क्रमांक 54/25 धारा 11(1) घ पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही करने के साथ ही आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी 01. विकास कुमार वर्मा पिता मां लखन वर्मा उम्र 26 साल निवासी कबीर आश्रम के पास वार्ड नंबर 04 चौरंग थाना सिमगा जिला बलौदा बाजार। 02. संतोष यादव पिता लालाराम यादव उम्र 47 साल निवासी यादव मोहल्ला वार्ड नंबर 08 लिटिया दादर थाना बागबाहरा जिला महासमुंद। 03. शेष नारायण यादव पिता गिरवर यादव उम्र 32 साल निवासी ग्राम लालपुर शिव मंदिर के पास बागबाहरा जिला महासमुंद। 04. ख़ोरबहारा यादव पिता पुहुप राम यादव उम्र 39 साल निवासी वार्ड नंबर 02 हाथी सर अहीर पर तार बोर्ड थाना तारबोड़ जिला नवापाड़ा ओडिशा।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments