बेमेतरा टेकेश्वर दुबे,21 फरवरी 2025:-बेमेतरा जिले के जनपद पंचायत बेरला और साजा में 23 फरवरी 2025 को त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण का मतदान होगा। मतदानकर्मी 22 फरवरी को मतदान सामग्री वितरण केंद्रों मे पहोच जायेंगे और उसी दिन मतदान सामग्री प्राप्त कर अपने अपने मतदान केंद्रों कि ओर रवाना होंगे | सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रक्रिया जारी रहेगी। जिला प्रशासन द्वारा चुनाव की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, ताकि मतदाता निर्बाध रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग ने यह सुनिश्चित किया है कि मतदान प्रक्रिया सुचारू और पारदर्शी ढंग से संपन्न हो। जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री रणबीर शर्मा, ने बताया कि पिछले चरणों में नवागढ़ और बेमेतरा में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न हुए थे, और इसी तरह बेरला और साजा क्षेत्र में भी चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा करने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। बेरला और साजा जनपद पंचायतों में होने वाले इस चुनाव की महत्वपूर्ण जानकारी
पंच
बेरला 1382, साजा 1384, कुल 2766, कुल अभ्यर्थी 2331
सरपंच
बेरला 100, साजा 206, कुल 306, कुल अभ्यर्थी 530
जनपद पंचायत सदस्य
बेरला 25, साजा 25, कुल 50, कुल अभ्यर्थी 123
जिला पंचायत सदस्य
बेरला 4, साजा 3, कुल 7, कुल अभ्यर्थी 33
कुल मतदान केंद्र
बेरला 283, साजा 290, कुल 573
कुल मतदाता
बेरला 148,424 (पुरुष 74,562, महिला 73,817) साजा 148,501 (पुरुष 74,562, महिला 73,939) इस प्रकार बेरला और साजा मे कुल मतदाता 296,925 (पुरुष 149,169, महिला 147,756)
सेक्टर
बेरला 21, साजा 18, कुल 39
रूट
बेरला 67, साजा 58, कुल 125
कुल मतदान दल
बेरला 340, साजा 348, कुल 688
कुल पुरुष मतदान कर्मी
बेरला 1020, साजा 1044, कुल 2064
कुल महिला मतदान कर्मी
बेरला 566, साजा 580, कुल 1146
इस चरण के दौरान कुल 3,210 मतदान कर्मी चुनाव प्रक्रिया में भाग लेंगे। कलेक्टर ने कहा कि चुनाव के दौरान मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्रों पर छांव और पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है ताकि मतदाता आराम से अपने वोट डाल सकें। इसके अतिरिक्त, सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी और सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अप्रिय घटना से बचा जा सके। कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने अधिकार का प्रयोग अवश्य करें और शांतिपूर्ण वातावरण में लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से मतदाताओं की सुरक्षा और सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।
Comments