एम ए आर खान,बालोद : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत जिले के बालोद विकासखण्ड में दूसरे चरण का मतदान सफलतापूर्वक एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न हुआ। दूसरे चरण के अंतर्गत आज बालोद विकासखण्ड के सभी 189 मतदान केन्द्रों में बिना किसी अवरोध के शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। बालोद विकासखण्ड के सभी मतदान केन्द्रों में निर्धारित समय सुबह 07 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया। जिले में दूसरे चरण के अंतर्गत आज जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने भी मतदान केन्द्रों में पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी कड़ी में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के रिटर्निंग आॅफिसर डाॅ. संजय कन्नौजे ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिवनी के मतदान केन्द्र क्रमांक 124 में सपत्नीक पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दूसरे चरण के अंतर्गत आज संपन्न मतदान के दौरान युवा, बुजुर्ग, दिव्यांग सहित महिला मतदाताओं के अलावा सभी वर्ग के मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लेते हुए पूरे जोश एवं उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आज संपन्न मतदान के दौरान युवा मतदाताओं में भी खासा उत्साह देखने को मिला। इसके अंतर्गत आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम झलमला के मतदान केन्द्र में युवा मतदाता वैभव सिंह, दीपा, देवश्री, कनिष्का एवं देविका ने मतदान केन्द्र में पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इन सभी युवा मतदाताओं ने इस अवसर को अपने लिए अत्यंत रोमांचकारी बताते हुए कहा कि उन्हें आज अपने मताधिकार के प्रयोग के माध्यम से निर्वाचन के इस राष्ट्रीय कार्य में सहभागी बनने से उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है। इसके साथ ही अपने शारीरिक असमर्थता के बावजूद दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाता निर्वाचन के राष्ट्रीय कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने में पीछे नही रहे। इसी कड़ी में ग्राम सिवनी के मतदान केन्द्र में 80 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता बसंता बाई एवं 72 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता संतरी बाई ने भी अपने परिजनों के सहायता से मताधिकार का प्रयोग किया। इस अवसर पर जिले के सभी मतदाताओं को त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के दौरान अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील भी की। आज संपन्न मतदान के दौरान ग्राम नेवारीकला के मतदान केन्द्र क्रमांक 51 में बुजुर्ग दिव्यांग मतदाता हेमलाल निर्मलकर ने अपने शारीरिक अक्षमता के बावजूद अपने परिजनों के साथ मतदान केन्द्र में पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए।
बालोद विकासखण्ड के ग्राम सिवनी के मतदान केन्द्र में मतदाताओं के लिए बैठक एवं छांव इत्यादि की समुचित व्यवस्था की गई थी। जिसमें मतदाताओं ने छांव में विश्राम कर अपनी बारी आने पर क्रमशः अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सिवनी मतदान केन्द्र की सराहना वहाँ उपस्थित युवा मतदाता पिंटू देवांगन, गजेन्द्र, मिलेश पटेल, विवेक सिन्हा और समारू नेताम ने करते हुए यहाँ की व्यवस्था को बहुत ही सराहनीय बताया।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतदान कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु रिटर्निंग अधिकारी, नोडल अधिकारी, मास्टर ट्रेनर्स एवं पुलिस के आला अधिकारी ने मतदान केन्द्रों का लगातार दौरा कर मतदान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु व्यवस्थाओं का निरंतर माॅनिटरिंग करते रहे। जिला एवं पुलिस प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी एवं रिजर्व मतदान दलों की तैनातगी भी सुनिश्चित की गई थी। सभी मतदान केन्द्रों में मतदान समाप्ति के पश्चात् मतदान अधिकारियों के द्वारा निर्धारित प्रक्रिया को पूरी करने के पश्चात् निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में मतगणना के कार्य को आरंभ कर दिया गया।
Comments