एम ए आर खान, बालोद : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम सुरेगांव के वार्ड क्रमांक 08 के पंच पद लिए 17 फरवरी 2025 को संपन्न मतदान को शून्य घोषित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रकांत कौशिक ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय बालोद द्वारा छत्तीसगढ़ पंचायत राज, अधिनियम, 1993 की धारा 42 सहपठित छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 18 एवं 72(2)(क) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 17 फरवरी 2025 को ग्राम सुरेगांव के वार्ड क्रमांक 08 में पंच पद हेतु संपन्न मतदान को शून्य घोषित किया गया है। उन्होेंने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सुरेगांव के वार्ड क्रमांक 08 में पंच पद हेतु संपन्न मतदान को शून्य घोषित करते हुए उक्त वार्ड में पंच पद के लिए पुनर्मतदान हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दी गई है। इसके अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा रविवार 23 फरवरी 2025 को सुबह 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक पुनर्मतदान की तिथि एवं समय निर्धारित की गई है।
Comments