कवर्धा : ग्राम पंचायत बरपेलाटोला में संपन्न हुए सरपंच चुनाव को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सरपंच पद की प्रत्याशी अंजनी रामशरण पटेल ने मतगणना पर सवाल उठाते हुए पुनः गणना की मांग की है। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी को आवेदन देकर चुनावी प्रक्रिया में खामियों की ओर ध्यान आकर्षित किया है।
अंजनी पटेल का कहना है कि 17 फरवरी 2025 को हुए चुनाव में बूथ क्रमांक 64 और 65 पर कई मतों को खारिज कर दिया गया, जिससे चुनाव परिणाम प्रभावित हो सकता है। उनका दावा है कि खारिज किए गए मतों में से अधिकांश सही हो सकते हैं और यदि उनकी दोबारा गिनती होती है, तो नतीजे बदल सकते हैं।
मतगणना में गड़बड़ी का संदेह
आवेदिका का आरोप है कि मतगणना के दौरान कई मतों को अवैध घोषित कर दिया गया, जिससे उनकी हार सुनिश्चित हो गई। उन्हें विश्वास है कि यदि इन मतों की पुनः जांच की जाए, तो वे सही पाए जा सकते हैं और इससे चुनावी नतीजे पर सीधा असर पड़ेगा।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत चुनावों में कई बार मानव त्रुटियों या अन्य कारणों से वोट खारिज होने की घटनाएं सामने आती हैं। ऐसे में प्रत्याशी को पुनः मतगणना की मांग करने का अधिकार है।
प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग
अंजनी पटेल ने जिला प्रशासन से अपील की है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए उनकी मांग को गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन बूथ क्रमांक 64 और 65 के खारिज मतों की दोबारा गिनती कराए, तो चुनाव परिणाम की पारदर्शिता बनी रहेगी।
ग्रामीणों में बढ़ती चर्चा
इस विवाद के बाद बरपेलाटोला में चर्चा तेज हो गई है। गांव के लोग भी इस मामले को लेकर उत्सुक हैं और निष्पक्ष निर्णय की उम्मीद कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा इस मामले में क्या निर्णय लिया जाएगा, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।
Comments