वॉट्सऐप ने भारत में लाखो अकाउंट्स किए बैन,जानें वजह

वॉट्सऐप ने भारत में लाखो अकाउंट्स किए बैन,जानें वजह

WhatsApp इस समय दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है। चैटिंग से लेकर वॉइस कॉल और वीडियो कॉल का जमकर इस्तेमाल किया जाता है। मेटा के स्वामित्व वाले इस ऐप में कंपनी ग्राहकों की सहूलियत के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती है। हालांकि अब वॉट्सऐप ने लाखों अकाउंट्स पर बड़ी कार्रवाई की है।

ऑनलाइन फ्रॉड पर लगाम रखने के लिए मेटा कड़ाई से इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म की निगरानी कर रहा है। अब कंपनी ने बड़ी कदम उठाया है। दिग्गज इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर कंपनी ने 8.4 मिलियन यानी करीब 84 लाख अकाउंट्स को बैन कर दिया है। मेटा की तरफ से यह कार्रवाई धोखाधड़ी और साइबर फ्रॉड जैसे गतिविधियों के चलते की। 

एक महीने में 84 लाख से अधिक अकाउंट हुए बैन

कंपनी ने अपनी लेटेस्ट ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट में बताया कि उनसे गलत गतिविधियों और नियमों का पालन न करने वाले अकाउंट्स पर बड़ी कार्रवाई की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच कंपनी ने भारत में 84.5 लाख यूजर्स के वॉट्सऐप अकाउंट को बैन किया। कंपनी ने बताया कि नियमों के गंभीर उल्लंघन की वजह से करीब 16.6 लाख अकाउंट्स को तुरंत ही रिमूव कर दिया था जबकि बाकी अकाउंट्स पर कार्रवाई बाद में की गई।

इस वजह से बैन हो सकता है अकाउंट

आपको बता दें कि मेटा कई वजहों से यूजर्स के अकाउंट को डिलीट करती है। अगर यूजर्स बल्क मैसेजिंग, स्पैम या फिर धोखाधड़ी के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो अकाउंट बैन होने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है। इसके अलावा भ्रामक जानकारियां फैलाने की वजह से भी मेटा अकाउंट्स को ब्लॉक कर करता है। इसके अलावा अगर आप कानून की नजरों में प्रतिबंधित किसी काम में लिप्त पाए जाते हैं तो भी आपका अकाउंट बैन हो सकता है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments