रणबीर कपूर को टक्कर देंगे विकी कौशल!  इन 4 फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धुआं उठाएंगे Vicky Kaushal

रणबीर कपूर को टक्कर देंगे विकी कौशल! इन 4 फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धुआं उठाएंगे Vicky Kaushal

बात ‘उधम सिंह’ की हो, या फिर ‘सैम बहादुर’ की… Vicky Kaushal ने हर बार अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है. 14 फरवरी को उनकी फिल्म Chhaava रिलीज हुई है. फिल्म में विकी कौशल छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है. यही वजह है कि सिर्फ जनता ही नहीं, फिल्मी सितारे भी आगे आकर उनकी तारीफें कर रहे हैं. ‘छावा’ 6 दिनों में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म का अगला टारगेट 250 और 300 करोड़ रुपये होगा. पर जिन फिल्मों में विकी कौशल काम कर रहे हैं, ‘छावा’ सिर्फ झांकी है, असली खेल वो आगे आने वाली पिक्चरों में करने वाले हैं.

विकी कौशल का नाम इस वक्त कई बड़ी फिल्मों से जुड़ रहा है. जिसमें से दो फिल्मों में वो रणबीर कपूर के साथ काम करने वाले हैं. वहीं एक फिल्म ऐसी है, जैसा रोल रणबीर कपूर भी कर रहे हैं. बची एक पिक्चर, जिसका टाइटल और कंफर्मेशन का अब भी इंतजार है, लेकिन वो बन रही है, यह तो तय है.

रणबीर कपूर को टक्कर देंगे विकी कौशल!

1. लव एंड वॉर: संजय लीला भंसाली की पिक्चर ‘लव एंड वॉर’ में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विकी कौशल काम कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग जारी है. फिल्म के कॉस्ट्यूम और सेटअप डिजाइन पर भी काफी फोकस किया जा रहा है. यह पिक्चर 20 मार्च 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि फिल्म में आालिया भट्ट डांसर बन रही हैं. वहीं दूसरी ओर विकी कौशल और रणबीर कपूर फौजी का किरदार निभा रहे हैं. हालांकि, पहले पता लगा था कि रणबीर का फिल्म में ग्रे शेड किरदार देखने को मिलेगा. रणबीर कपूर और विकी कौशल में से कौन बाजी मारेगा, देखना होगा.

2. महावतार: ‘स्त्री 2’ बनाने वाले दिनेश विजन 2026 क्रिसमस पर एक बड़ी फिल्म लेकर आ रहे हैं. इसमें विकी कौशल चिरंजीवी परशुराम का किरदार निभाने वाले हैं. उनका पिक्चर से पोस्टर भी सामने आ चुका है, जिसमें वो गजब के लग रहे थे. अमर कौशिक फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. इस रोल से विकी कौशल कैसे रणबीर कपूर को टक्कर देंगे. दरअसल रणबीर कपूर भी रामायण में डबल रोल कर रहे हैं. पहला भगवान राम का और दूसरा परशुराम. ऐसे में दोनों में कौन बेस्ट करेगा, देखना होगा.

3. धूम 4: कुछ वक्त पहले पीपिंगमून पर एक खबर छपी थी. इससे पता लगा था कि ‘धूम 4’ में रणबीर कपूर विलेन बन रहे हैं. वहीं इस फिल्म में विकी कौशल पुलिस वाले बनने वाले हैं. यह रोल पहले अभिषेक बच्चन ने किया था, जो खलयानकों का पीछा करते हैं. पर ‘धूम 4’ में विकी की एंट्री हो गई है. ऐसी भी चर्चा है कि विकी कौशल को लेकर YRF स्पाई यूनिवर्स वालों ने तगड़ी प्लानिंग कर रखी है. उन पर एक स्टैंड अलोन पिक्चर बनाने का भी प्लान है. यहां भी रणबीर कपूर और विकी आमने-सामने होंगे.

4. राजकुमार हीरानी का अनटाइटल्ट: कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि विकी कौशल एक फिल्म में राजकुमार हिरानी के साथ काम करने वाले हैं. दोनों के बीच इस पिक्चर को लेकर काफी मीटिंग्स भी हुईं है. फिलहाल स्क्रिप्टिंग पर काम हो रहा है. पर फिल्म बनने में अभी वक्त लगेगा. जब 2026 में वो महावतार का काम कंप्लीट कर लेंगे, उसके बाद इस पर काम करेंगे. उधर राजकुमार हिरानी भी अपनी दूसरी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments