ऐसा क्या बोल गए डीके शिवकुमार जिसके बयान से मचा बवाल

ऐसा क्या बोल गए डीके शिवकुमार जिसके बयान से मचा बवाल

 नई दिल्ली :  कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने हाल ही में एक बयान दिया था, जिस पर बखेड़ा खड़ा हो गया है। शिवकुमार ने कहा था कि अगर भगवान भी आ जाएं, तो बेंगलुरु को नहीं बदल सकते।

डीके शिवकुमार के इस बयान का सोशल मीडिया पर काफी विरोध किया गया। लोगों ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को राज्य में प्रोजेक्ट्स पूरे होने में हो रही देरी और ट्रैफिक की समस्याओं को लेकर लताड़ लगाई है।

शहर की समस्याओं पर बोल रहे थे डीके

दरअसल डीके शिवकुमार रोड कंस्ट्रक्शन वर्कशॉप का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ये बयान दिया। शिवकुमार ने कहा कि बेंगलुरु का बढ़ रहा ट्रैफिक और इंफ्रास्ट्रक्टर की समस्याएं रातों रात नहीं खत्म हो सकतीं।

उन्होंने कहा कि बेंगलुरु अगले दो या तीन साल में नहीं बदल सकता। भगवान भी इसे नहीं बदल सकते। ये तभी हो सकता है, जब प्लानिंग बेहतर तरीके से की जाए और इसे सही तरीके से लागू भी किया जाए।

ट्रैफिक की समस्या से परेशान बेंगलुरु

  • डीके शिवकुमार का बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब बेंगलुरु के निवासी लगातार सड़क पर बढ़ रही ट्रैफिक की समस्या, मेट्रो विस्तार में देरी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की अनुपलब्धता का मामला उठा रहे हैं। आलोचको का कहना है कि लुभावने इंफ्रास्ट्रक्टर प्रोजेक्ट की घोषणा हो जा रही है, लेकिन एग्जीक्यूशन में काफी देरी होती है।
  • इकोनॉमिस्ट मोहनदास पाई ने भी शिवकुमार के बयान को लेकर आपत्ति जाहिर की है और सरकार के प्रोग्रेस पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर लिखा, 'आपको मंत्री बने 2 साल हो गए है। हमें लगा था कि आप ताकतवर मंत्री साबित होंगे, लेकिन हमारी जिंदगी अब और ज्यादा खराब हो गई है।'
  • वहीं शिवकुमार के बयान पर राजनीति भी शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने सिद्दरमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा ने कहा कि ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो ब्रांड बेंगलुरु बनाने की बात करता था, वह कह रहा है कि भगवान भी इसे ठीक नहीं कर सकते।

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments