श्रद्धालुओं से भरी कार मोड पर पेड़ से टकराई,पत्नी की मौत पति गंभीर रूप से घायल

श्रद्धालुओं से भरी कार मोड पर पेड़ से टकराई,पत्नी की मौत पति गंभीर रूप से घायल

 डिंडौरी :  जिले के बजाग थाना अंतर्गत शहडोल-पंडरिया मार्ग पर ग्राम तरच के पास शुक्रवार को प्रयागराज से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी एक कार अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गई। हादसे में जहां पत्नी की मौत हो गई, वहीं वाहन चला रहे उसके पति और सवार अन्य परिजन भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग लाया गया। बीएमओ दीपेंद्र धुर्वे ने बताया कि राखी सिकदार उम्र 60 वर्ष की गले और सिर में गंभीर चोट होने के कारण उपचार के दौरान मौत हो गई।

  • पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपकर छत्तीसगढ भिजवा दिया गया है। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक ही परिवार के छह लोगों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें जबलपुर रेफर किया गया है।
  • जानकारी के अनुसार प्रयागराज से कुंभ स्नान कर छत्तीसगढ़ के दुर्ग भिलाई निवासी कार से लौट रहे थे। श्रद्धालुओं से भरी कार मोड पर पेड़ से टकराकर सडक किनारे खाई में जा गिरी।
  • कार में एक ही परिवार के सात लोग सवार थे। घटना की सूचना पर बजाग थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई और घायलों को 108 एंबुलेंस और डायल हंड्रेड की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
  • घटना में एक पुरुष समेत तीन की हालत गंभीर बताई गई है। तीन अन्य महिलाओं सहित तीन पुरुष भी घायल हो गए।
  • पांच लोगों को पहले जिला अस्पताल और फिर जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर कर दिया गया।
  • घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ के रिसाली भिलाई थाना मरोदा जिला दुर्ग के रहने वाले एक ही परिवार के सात लोग 19 फरवरी को अर्टिगा कार क्रमांक सीजी 07 बीएस 3173 से प्रयागराज कुंभ स्नान हेतु घर से निकले थे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments