डिंडौरी : जिले के बजाग थाना अंतर्गत शहडोल-पंडरिया मार्ग पर ग्राम तरच के पास शुक्रवार को प्रयागराज से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी एक कार अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गई। हादसे में जहां पत्नी की मौत हो गई, वहीं वाहन चला रहे उसके पति और सवार अन्य परिजन भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग लाया गया। बीएमओ दीपेंद्र धुर्वे ने बताया कि राखी सिकदार उम्र 60 वर्ष की गले और सिर में गंभीर चोट होने के कारण उपचार के दौरान मौत हो गई।
Comments