बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : उन्होंने का मेरे प्रिय साथियों आपसे निवेदन जिला पंचायत चुनाव में इन सभी गावों में आपके इष्ट मित्र नाते रिश्तेदार कोई भी हो आप जरुर बात करके इस चुनाव में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग प्रदान करे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 (बेरला कला) के सभी अश्रित ग्राम बोरिया, सांकरा, करेली, चंडी, मुड़पार, घटियाकला, मावली, गोडगिरी, हसदा, बहेरा, अकोली, कोटा, नेवनारा, खमतराई, गाडामोर, खंगारपाट, सिंगारडीह, बोहारडीह, कोहडिया, गुधेली, उफरा, बोरसी, बेरला कला, कंडरका, भालेसर, लाटा, हरदी, पिरदा, गब्दा, खुड़मुडी, देवसरा, कुम्ही, सिलघट, तिलई, देवादा के समस्त मतदाता भाईयों एवं बहनों आप सभी से विनम्र आग्रह है जिला पंचायत सदस्य पद हेतु कल्पना योगेश तिवारी को दो पत्ती छाप 1 नम्बर में मुहर लगाकर भारी मतों से विजय बनायें।
Comments