भाजपा विधायक ने दी धमकी,कहा-सीधा दिखता हूँ टेढ़ा हूँ

भाजपा विधायक ने दी धमकी,कहा-सीधा दिखता हूँ टेढ़ा हूँ

गरियाबंद :  चुनाव के पहले जो नेता हाथ जोड़कर जनता के दरवाजे पर मत्था टेकते हैं, वही जीतने के बाद अब जनता से हेकड़ी निकालने की बात कह रहे. यह मामला गरियाबंद जिले के राजिम विधानसभा का है. क्षेत्र के भाजपा विधायक रोहित साहू का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे किसी शख्स को धमकाते दिख रहे.

वायरल वीडियो में विधायक रोहित साहू किसी शख्स को कह रहे कि “एक दिन में तुम्हारी हेकड़ी निकाल दूंगा. रोहित साहू जितना सीधा है, उतना ही टेढ़ा भी है. तुम रोहित साहू को नहीं जानते.” वहीं अब जनता कह रही है कि साहब, वोट देने से पहले नहीं जानते थे, गलती हो गई… लेकिन अब तो पहचान गए. दरअसल विधायक साहू पंचायत चुनाव में भाजपा के प्रचार में निकले थे, इस दौरान वे जनता को ही गरिया बैठे.

बोरसी में एक सभा के दौरान विधायक साहू ने मंच से गांव के लोगों को कांग्रेस और पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल का “तलवा चाटने वाला” कह दिया. समर्थकों की मानें तो ये सुनते ही भीड़ भड़क गई. वायरल वीडियो में विधायक कहते दिख रहे हैं कि “रोहित साहू ल सीधा झन समझ. तोर अमितेष शुक्ला ल पानी पिया दे हंव मय ह, चमचईगिरी झन कर इहां. तय दारू पीके मोर सामने बात मत कर समझ गेस, अभी अंदर करवाहूं.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments