फ्री अनलिमिटेड पॉपकॉर्न का मजा लेने लोग ड्रम लेकर पहुंच गए थिएटर

फ्री अनलिमिटेड पॉपकॉर्न का मजा लेने लोग ड्रम लेकर पहुंच गए थिएटर

सिनेमाहॉल में मूवी टिकट के साथ पॉपकॉर्न खरीदना एक महंगा सौदा हो सकता है. लेकिन क्या हो अगर थिएटर ‘अनलिमिटेड पॉपकॉर्न’ का ऑफर निकाल दे. सऊदी के एक सिनेमाघर ने कुछ ऐसा ही ऑफर निकाला, लेकिन इसके बाद वहां जो कुछ भी हुआ, वो अब इंटरनेट पर वायरल है. ऑफर सुनकर लोगों की बांछें खिलने का आलम ये था कि वे ड्रम और बड़े-बड़े पतीले लेकर थिएटर पहुंच गए, और देखते ही देखते मामूली कीमत पर पॉपकोर्न लेने के लिए लंबी लाइन लग गई.

सऊदी के वॉक्स थिएटर ने मात्र 30 रियाल (यानि 700 रुपये) में अनलिमिटेड पॉपकॉर्न का ऑफर निकाला. लेकिन मैनेजमेंट को जरा भी अंदाजा नहीं था कि इसका अंजाम क्या होने वाला है. वायरल हो रहे वीडियो में लोगों को पॉपकॉर्न का ढेर लेने के लिए थिएटर कूंच करते हुए दिखाया गया है. कुछ तो इतने तिकड़मी निकले कि सीधे बड़े ड्रम के साथ ही वहां आ धमके. हालांकि, बड़ा कंटेनर होने के बावजूद थिएटर स्टाफ ने उन्हें निराश नहीं किया और पूरा ड्रम पॉपकॉर्न से भर दिया.

वायरल हो रहे वीडियो में आप यह भी देखेंगे कुछ लोग सस्ते में मिल रहे पॉपकॉर्न को भरने के लिए कुकर और पतीला तक लेकर लाइन में लगे हुए हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @dialoguepakistan ने शेयर किया है, जो खूब तहलका मचा रहा है. अब तक लगभग चार लाख लोग इसे लाइक कर चुके हैं. वहीं, मजेदार टिप्पणियों की बाढ़ आई हुई है. 

एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, ये पहला और आखिरी ऑफर होगा. दूसरे यूजर ने कमेंट किया, सऊदी का ये हाल है, तो इंडिया में क्या होगा. एक अन्य यूजर ने लिखा, मैं अपनी हंसी रोक नहीं पा रहा हूं.

बता दें कि सऊदी में धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यताओं के कारण सालों तक सिनेमाघरों पर प्रतिबंध लगा रहा. हालांकि, 2018 में 35 साल पुराना बैन हटा दिया गया, जिससे मनोरंजन के लिए लोगों को थिएटर जाकर फिल्में देखने की अनुमति मिल गई.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments