मुझे अपनी बीवी पर भरोसा है…यह कहते ही पति के चेहरे पर पट से बेल्ट की मार पड़ती है और वह दर्द से कराह उठता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘I Trust My Wife’ नाम के एक अनोखे चैलेंज ने खूब धूम मचाई हुई है. लेकिन इसमें शामिल होने वाले पतियों की हालत देखने लायक है. क्योंकि, उन्हें न चाहते हुए भी बेल्ट की मार सहनी पड़ रही है, वो भी मुंह पर. अब देख भी लीजिए कि आखिर चैलेंज के नाम पर ये क्या नई बला है.
इंस्टाग्राम हैंडल @fails_goneviral से ‘आई ट्रस्ट माय वाइफ’ चैलेंज का एक कंपाइलेशन वीडियो शेयर किया गया है, जिसे पब्लिक खूब पसंद कर रही है और एन्जॉय कर रही है. ये वीडियो इस कदर पॉपुलर हुआ है कि अब तक 4 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि लगभग 10 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है.
हसबैंड-वाइफ के इस अनोखे चैलेंज में पति को स्टूल या कुर्सी पर बैठा दिया जाता है. वहीं, सिर पर एक गिलास उल्टा करके रख दिया जाता है. इसके बाद शुरू होता है भरोसे का खेल. इस गेम में पत्नी अपने पति से पीछे कुछ कदम की दूरी पर हाथ में बेल्ट लिए खड़ी रहती है. चैलेंज के तहत पत्नी को बेल्ट से गिलास गिराना है. अब आप समझ ही गए होंगे कि अगर पति हटा, तो समझ लीजिए कि उसे वाइफ पर भरोसा नहीं है, और जो न चाहते हुए भी टस से मस नहीं हुआ, उसका क्या अंजाम हुआ वो उसका दर्द वही बयां कर सकता है.
वायरल हो रहे कंपाइलेशन वीडियो में कई कपल अपने बीच के ट्रस्ट आजमाते हुए नजर आ रहे हैं. वैसे, कई पतियों के लिए यह चैलेंज दर्द भरा रहा. कैसे, यह हम नहीं बताएंगे आप खुद वीडियो में देख लीजिए
इस पोस्ट पर सैकड़ों यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने कहा, मुझे फुल कॉन्फिडेंस है कि मैं इसमें पास हो जाऊंगा. दूसरे ने चुटकी ली, क्या भरोसा जीतने के लिए ये जरूरी है? अगर हां, तो फिर मान लो की मुझे ट्रस्ट नहीं है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, कहीं चैलेंज की आड़ में बदला तो नहीं ले रही. एक और यूजर ने कहा, मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि कुछ पत्नियों ने जानबूझकर किया.
Comments