किरन्दुल : केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी कार्यों एवं भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति से प्रभावित होकर कोड़ेनार पंचायत के 06 ग्रामीण अंजली गांगुली,पूर्णिमा गांगुली,अहिल्या मरकाम,पार्वती नाग,मुक्ता बाग,सुहागो बाई ने शनिवार दोपहर 02 बजे विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी के समक्ष भाजपा का दामन थामा।इस अवसर पर विधायक ने भाजपा का पट्टा पहनाकर सभी मातृशक्तियों का स्वागत किया एवं विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी में शामिल होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Comments