ढाका में BNP के नेता की पत्नी के सामने ही नृशंस हत्या

ढाका में BNP के नेता की पत्नी के सामने ही नृशंस हत्या

ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की विरोधी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के एक नेता की उसके प्रतिद्वंदियों ने हत्या कर दी। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, BNP नेता को उसके प्रतिद्वंद्वियों ने उसकी पत्नी के सामने ही पीटकर मार डाला। घटना के वक्त BNP नेता अपनी पत्नी के साथ खेत में सरसों की कटाई कर रहे थे। डेली स्टार बांग्लादेश की रिपोर्ट्स के मुताबिक, BNP की कुल्ला यूनियन यूनिट के पूर्व उपाध्यक्ष मोहम्मद बाबुल मियां की हत्या को शुक्रवार की दोपहर अंजाम दिया गया।

‘हमलावरों ने उनकी दोनों आंखें भी फोड़ दीं’
डेली स्टार बांग्लादेश की रिपोर्ट में कहा गया है कि बाबुल मियां और उनकी पत्नी घटना के समय धामराई उपजिला के अक्षिरनगर हाउसिंग के पास सरसों की कटाई कर रहे थे। बाबुल की पत्नी यास्मीन बेगम ने कहा कि ग्रामीणों का अक्षिरनगर हाउसिंग नाम के एक रियल एस्टेट बिजनेस को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। उन्होंने आरोप लगाया, 'हालांकि मेरे पति इस मामले में शामिल नहीं थे, लेकिन स्थानीय अपराधी अफसर, अरशद और मोनिर कई दिनों से हम दोनों को धमका रहे थे। उन्होंने उसे डंडों और SS पाइपों से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने उनकी दोनों आंखें भी फोड़ दीं।'

‘अस्पताल जाने की कोशिश की तो रोक दिया’
यास्मीन ने कहा, 'जब मैंने और कुछ स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव करके उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की, तो उन्होंने हमें रोक दिया। उनके बेहोश हो जाने के बाद ही वे वहां से गए।' बाद में बाबुल को सावर इनाम मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। धमराई थाने के इंचार्ज मोनिरुल इस्लाम ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि बाबुल की हत्या पूर्व विवाद के चलते की गई। अधिकारी ने बताया, 'शव को अस्पताल से निकालकर मुर्दाघर भेजने की तैयारी चल रही है। हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।'






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments