जनपद पंचायत साजा में  03 अनुपस्थित कर्मी निलंबित

जनपद पंचायत साजा में 03 अनुपस्थित कर्मी निलंबित

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे।22 फरवरी 2025:- बेमेतरा जिले के जनपद पंचायत बेरला और साजा में  कल फरवरी 2025  रविवार को मतदान है । आज शनिवार को दोनों जनपदों बेरला और साजा में मतदान दलों को सामग्री वितरण किया गया |जनपद पंचायत साजा में  सामग्री वितरण में अनुपस्थिति 02 मतदान अधिकारी और एक पीठासीन अधिकारी कुल 03 मतदान कर्मचारियों को रिट्रनिग ऑफिसर (पंचायत)  साजा ने निलंबित कर दिया है । निलंबित कर्मचारियों में  मतदान अधिकारी रामभक्त चंद्रवंशी प्रधान पाठक उड़तला बिखः बेमेतरा , नंदकुमार साहू तिलाईपार शा. प्रा. शाला, और  पीठासीन अधिकारी महेश्वर साहू, शिक्षक(एल.बी) पूर्व  माध्यमिक शाला बेमेतरा शहर, बेमेतरा है।

इनका यह कृत्य छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरित एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 और छ.ग. स्थानीय प्राधिकारी (निर्वाचन अपराध) अधिनियम 1964 अंतर्गत कार्यवाही योग्य होने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

इन सभी का निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला-वेमेतरा नियत किया जाता है। इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments