रायपुर: महाशिवरात्रि के अवसर पर रायपुर के मंदिरों में भव्य उत्साह का माहौल है। इस वर्ष महादेवघाट स्थित हाटकेश्वर नाथ महादेव मंदिर में तीन दिवसीय भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की हर रस्म परंपरागत रीति से निभाई जाएगी। 24 फरवरी को विवाह उत्सव की शुरुआत चूरमाटी रस्म से होगी। इसके बाद 25 फरवरी को तेल माटी की परंपरा निभाई जाएगी, उसके बाद 26 फरवरी को भगवान शिव की भव्य बारात निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।
माता पार्वती और भगवान शिव के विवाह के बाद, मंदिर में पूरे विधि-विधान से महाआरती होगी। इस दिन भगवान शिव का श्रृंगार अर्धनारीश्वर रूप में किया जाएगा, वहीं रायपुर के बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर में भी महाशिवरात्रि का विशेष आयोजन होगा। 26 फरवरी की सुबह से ही भक्त भगवान शिव की पूजा-अर्चना में लीन होंगे।
इस दिन भगवान शिव की भव्य बारात निकाली जाएगी, बूढ़ेश्वर मंदिर में इस बार महाकुंभ का दृश्य भी दिखाया जाएगा, जहां भक्तों को महाकुंभ का महत्व और उसकी पौराणिक गाथाएं बताई जाएंगी।
Comments