किसान अगर आधी कीमत में और ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो चलिए आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताते हैं जिससे 50% की सब्सिडी पर ट्रैक्टर खरीद सकते हैं-
खेती किसानी में ट्रैक्टर की आवश्यकता
खेती एक मेहनत का काम होता है। लेकिन अगर कृषि यंत्रों का किसान इस्तेमाल कर ले तो यह काम भी आसान हो सकता है। इसलिए सरकार किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर रही है, और सब्सिडी दे रही है। ताकि आर्थिक मदद हो सके। जिसमें ट्रैक्टर एक महत्वपूर्ण कृषि यंत्र है। जिससे खेती के कई तरह के काम होते हैं।
ट्रक्टर के साथ-साथ अन्य कृषि यंत्र इस्तेमाल किए जाते हैं। जैसे की ट्रैक्टर की मदद से किसान, रोटावेटर और कल्टीवेटर जैसे कृषि यंत्र इस्तेमाल करते हैं। किसी भी फसल की बुवाई करने के लिए सबसे पहले किसान को खेत जोतना पड़ता है। जिसके लिए उन्हें ट्रैक्टर की आवश्यकता पड़ती है। ट्रैक्टर की मदद से काम जल्दी और समय पर पूरा होता है। इसलिए सरकार किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए आर्थिक मदद कर रही है।
ट्रैक्टर पर 50% सब्सिडी
किसान अगर ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दे की आधी कीमत में ट्रैक्टर मिल सकता है। क्योंकि किसानों को ट्रैक्टर पर 50% की सब्सिडी मिल रही है। जी हां आपको बता दे की कृषि मशीनीकरण यूपी मिशन योजना (SMAM) के अंतर्गत किसानों को ट्रैक्टर खरीद देने के लिए 20 से 50 पैसे की सब्सिडी मिल रही है चलिए आपको इस योजना कलम किन किसानों को मिलेगा पात्रता क्या है इसके बारे में बताते हैं
कृषि मशीनीकरण पर उप-मिशन
कृषि मशीनीकरण पर उपमिशन योजना जिसे समाम योजना भी कहते हैं। इस योजना के अंतर्गत किसान अगर ट्रैक्टर खरीदते हैं तो उन्हें 20 से लेकर 50% की सब्सिडी मिलती है। इस योजना का लाभ भी किसान ले सकते हैं। जो भारत के निवासी हैं, उनके पास खेती करनी योग्य जमीन है, और इससे पहले किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ लेकर उन्होंने ट्रैक्टर नहीं खरीदा है।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
किसान अगर सब्सिडी पर ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो उन्हें आवेदन करना होगा और आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। जिसमें आवेदन किसान का आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, अगर वह एसटी, एससी या ओबीसी वर्ग के हैं तो जाति प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा, पहचान प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक डिटेल्स और किसान के जमीन का कागज आदि।
आवेदन की प्रक्रिया
अगर किसानों के पास ऊपर बताये गए दस्तावेज है और वह पात्र किसान है तो वह कृषि मशीनीकरण पर उपमिशन योजना (Sub-Mission on Agricultural Mechanization) के तहत आवेदन कर सकते हैं। चलिए नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया जानते हैं-
Comments