चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला अब से कुछ देर में

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला अब से कुछ देर में

भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट मैच होता है, फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित होते हैं। दोनों देशों में क्रिकेट बहुत लोकप्रिय है। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच का टॉस थोड़ी देर में होगा। दोनों टीम के पास स्टार प्लेयर्स की फौज है। जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने अपने शुरुआती मैच में बांग्लादेश को हराया था। जबकि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से करारी हार झेलनी पड़ी। अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान के लिए ये मैच अहम है। भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। वहीं पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान हैं।

भारत बनाम पाकिस्तान: 2 बजे होगा टॉस

इस महामुकाबले के लिए टॉस दोपहर दो बजे होगा। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इस मैच में कप्तान टॉस जीतने के बाद क्या फैसला लेते हैं।

भारत बनाम पाकिस्तान: भारतीय स्पिनर या पाक पेसर, किसका रहेगा दबदबा

भारतीय टीम के पास स्क्वॉड में पांच स्पिनर हैं, जबकि पाकिस्तान के पास पांच तेज गेंदबाज हैं। ऐसे में इस मैच में कौन बाजी मारता है, ये देखना दिलचस्प होगा। बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी भारत की तेज गेंदबाजी अटैक की अगुवाई करेंगे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments