न्यायधानी के सिम्स में यौन उत्पीड़न, डॉक्टर के खिलाफ हुई एफआईआर दर्ज

न्यायधानी के सिम्स में यौन उत्पीड़न, डॉक्टर के खिलाफ हुई एफआईआर दर्ज

बिलासपुर : प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सिम्स मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग के एचओडी के खिलाफ पुलिस ने जूनियर डॉक्टर से छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। पीड़िता जूनियर डाक्टर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चिकित्सक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता महिला डॉक्टर ने इस मामले में सिम्स प्रबंधन से शिकायत की थी, पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके बाद छत्तीसगढ़ डॉक्टर फेडरेशन ने मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत कर विभागाध्यक्ष पर कार्यवाही की मांग की थी। सिम्स के डीन ने बैठक कर एचओडी को परीक्षा से पृथक करने की कार्रवाई की थी। सिम्स प्रबंधन द्वारा किसी तरह की कोई कार्रवाई ना करने पर जूनियर डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के मामले में अपराध दर्ज कर लिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

सिम्स के मेडिसिन विभाग में एमडी मेडिसिन द्वितीय वर्ष की छात्रा ने मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ पंकज टेंभूर्णिकर के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। एमडी मेडिसिन की सेकंड ईयर में अध्यनरत जूनियर डॉक्टर की शिकायत के अनुसार बीते आठ महीने से मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पंकज टेंभूर्णिकर उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। आपातकालीन ड्यूटी के दौरान उनसे मौखिक दुर्व्यवहार करने के अलावा उन्हें अनुचित तरीके से स्पर्श करते हैं। उनका फोन उनसे लूट कर पटक दिया और तोड़ दिया। इसके अलावा सिम्स में शत्रुतापूर्ण कार्य वातावरण विभागाध्यक्ष के द्वारा बनाया गया है। अन्य छात्राओं की भी इस तरह की शिकायत एचओडी के खिलाफ रही है। शिकायत को संज्ञान में लेकर कोतवाली पुलिस ने सिम्स के मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ पंकज टेंभूर्णिकर के खिलाफ अपराध क्रमांक 104/25 बीएनएस की धारा 351,74,78 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। मामले में कोतवाली थाना टीआई विवेक पांडे ने एनपीजी से चर्चा में एफआईआर की पुष्टि की है। अब इस मामले में पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments